देश

'मध्य प्रदेश सरकार किसानों से मुआवजा वितरण में कर रही पक्षपात', पटवारी ने कृषि मंत्री शिवराज चौहान पर भी साधा निशाना

पटवारी ने राज्य में हुई बारिश और उससे फसल की बर्बादी के बाद हुए नुकसान के सर्वे का जिक्र करते हुए कहा कि कई जिलों में सरकारी मदद समय पर नहीं मिली, 72 घंटे के भीतर नुकसान रिपोर्ट करने के बावजूद हफ्तों से सर्वे और भुगतान का इंतजार है।

जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश पर भी साधा निशाना
जीतू पटवारी ने मध्य प्रदेश पर भी साधा निशाना 

मध्य प्रदेश में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। किसानों की खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं। इस बीच कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जितेंद्र उर्फ जीतू पटवारी ने मुआवजे को लेकर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है। उनके मुताबिक मुआवजा वितरण में पक्षपात किया गया है।

Published: undefined

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, " इस साल भी मप्र के हजारों गांवों में अतिवृष्टि व प्राकृतिक आपदाओं की मार से सोयाबीन, धान, मूंग की हजारों हेक्टेयर फसलें बर्बाद हो गईं। लेकिन, बीजेपी की मध्य प्रदेश सरकार का तंत्र मुआवजा बांटने में इस साल भी घोर लापरवाही और पक्षपात कर रहा है।"

Published: undefined

पटवारी ने राज्य में हुई बारिश और उससे फसल की बर्बादी के बाद हुए नुकसान के सर्वे का जिक्र करते हुए कहा कि कई जिलों में सरकारी मदद समय पर नहीं मिली, 72 घंटे के भीतर नुकसान रिपोर्ट करने के बावजूद हफ्तों से सर्वे और भुगतान का इंतजार है। 44 लाख से अधिक किसानों का बीमा क्लेम रुका या लंबित है। हजारों किसानों को अभी तक फसल बीमा या मुआवजा नहीं मिला है।

Published: undefined

किसानों की समस्या को लेकर पटवारी ने कहा कि 2025 में मूंग सहित दाल की समर्थन मूल्य पर खरीद बंद है। इससे राज्य को 1,000 करोड़ रु से ज्यादा का नुकसान हो रहा है। किसानों की मांग बहुत स्पष्ट है, हर नुकसान का त्वरित सर्वे, पूर्ण मुआवजा, और सम्पूर्ण कर्ज की तत्काल माफी हो, लेकिन जब तक सरकार फाइलों में उलझी रहेगी, तब तक ग्रामीण अर्थव्यवस्था ठप और किसान असहाय रहेंगे।

Published: undefined

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने मुख्यमंत्री से कहा है कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अब देश के कृषि मंत्री बन चुके हैं, लेकिन प्रदेश के किसान बेहाल ही हैं। आपने भी निराश ही किया है। केंद्र की बीजेपी की अदूरदर्शी नीतियां कब तक देश के साथ मध्य प्रदेश के किसानों के साथ धोखाधड़ी करती रहेंगी?

 दरअसल राज्य में भारी बारिश का दौर जारी है, इसके चलते जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है और किसानों की फसलों पर भी असर पड़ा है। किसान एक तरफ खाद बीज के लिए परेशान है तो वहीं मौसम की मार ने उसका बुरा हाल कर दिया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined