देश

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की बढ़ेंगी मुश्किलें, राष्ट्रपति ने जांच की मंजूरी दी

सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में सिसोदिया और जैन के मंत्री रहने के दौरान हुए कथित घोटाले के संबंध में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को मंजूरी दे दी है।

फाइल फोटोः सोशल मीडिया
फाइल फोटोः सोशल मीडिया 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षाओं के निर्माण में 1,300 करोड़ रुपये के कथित घोटाले में आप नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अपने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

Published: undefined

दिल्ली सरकार के सतर्कता निदेशालय ने 2022 में कथित घोटाले की जांच की सिफारिश की थी और मुख्य सचिव को एक रिपोर्ट सौंपी थी।

सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रपति ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार में सिसोदिया और जैन के मंत्री रहने के दौरान हुए कथित घोटाले के संबंध में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को मंजूरी दे दी है।

Published: undefined

केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) ने 17 फरवरी, 2020 की एक रिपोर्ट में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा दिल्ली सरकार के स्कूलों में 2,400 से अधिक कक्षाओं के निर्माण में “घोर अनियमितताओं” को उजागर किया।

Published: undefined

बता दें, सत्येंद्र जैन पहले ही भ्रष्टाचार के आरोपों में 18 महीने जेल में रह चुके हैं। उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चल रहे हैं और प्रवर्तन निदेशालय इसकी जांच कर रही है। वहीं, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी कथित आबकारी घोटाला मामले में करीब 17 महीने जेल में रहे हैं। दोनों नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले जमानत पर बाहर आ गए थे।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined