देश

वीके सिंह के बयान पर ड्रैगन का दावा- भारत ने मानी चीन में घुसपैठ की बात, कहा- समझौते का...

अभी हाल ही में केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा था कि भारत ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का चीन की तुलना में अधिक बार अतिक्रमण किया है, लेकिन सरकार हर बार इसकी घोषणा नहीं करती है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

चीन ने भारत पर चीन की सीमा में घुसपैठ करने का आरोप लगाया है। जनसत्ता की खबर के मुताबिक चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा है कि काफी लंबे समय से भारत एलएसी पर चीन की सीमा में घुसपैठ करता रहा है। भारत की कोशिश अतिक्रमण करने की है और भारत-चीन सीमा पर तनाव बढ़ने की यही वजह है। दरअसल अभी हाल ही में केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा था कि भारत ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) का चीन की तुलना में अधिक बार अतिक्रमण किया है, लेकिन सरकार हर बार इसकी घोषणा नहीं करती है। पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह के इस बयान को लेकर अब बीजिंग ने दावा किया है कि भारत यह कबूल कर रहा है कि उसने चीन की सीमा में घुसपैठ किया है। जनसत्ता की खबर के मुताबिक, चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि यह भारत द्वारा अंजाने में किया गया कबूलनामा है। चीनी प्रवक्ता ने कहा कि वांग वेनबिन ने कहा कि हमने अपील की है कि वो चीन की सीमा का सम्मान करे। वो बॉर्डर के इलाके में शांति और स्थिरता बनाए रखने में सहयोग करे।

Published: undefined

गौरतलब है कि मोदी सरकार में मंत्री वीके सिंह ने रविरार को मदुरई में कहा था कि ‘आप में से किसी को भी पता नहीं है कि हमने कितनी बार अतिक्रमण किया। चीनी मीडिया इसे कवर नहीं करता है…मैं आपको आश्वस्त करता हूं, अगर चीन ने 10 बार अतिक्रमण किया है, तो हमने कम से कम 50 बार किया होगा। लेकिन हम इसकी घोषणा नहीं करते हैं।'

Published: undefined

वीके सिंह के इस बयान को लेकर चीन के ग्लोबल टाइम्स के एडिटर प्रमुख Hu Xijin ने ट्वीट किया कि ‘भारत के केंद्रीय राज्य मंत्री और पूर्व आर्मी जनरल वीके सिंह ने अनजाने में चीन-भारत बॉर्डर पर बने हालात की सच्चाई बयां कर दी है। यह भारत है जिसने बॉर्डर पर यथास्थिति को तोड़ा है। चीन इसका को इसका जवाब देना पड़ता है।’

Published: undefined

बता दें कि काफी लंबे वक्त से लदाख से लगे एलएसी पर भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। पिछले साल जून में गलवान वैली में चीन से झड़प के दौरान भारत के 20 सैनिक शहीद हो गये थे, इसके अलावा कई चीनी सैनिक भी मारे गये थे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल