देश

पाक पर मोदी सरकार का दोहरा रवैया: विदेश मंत्रालय ने माना बैंकॉक में मिले दोनों देशों के एनएसए

एक तरफ मोदी सरकार कहती है कि आतंकवाद और संवाद साथ-साथ नहीं चल सकते, दूसरी ओर बिना संसद को विश्वास में लिए पाकिस्तान के साथ खुफिया बैठकें हो रही हैं। इससे सरकार का पाक को लेकर दोहरा रवैया उजागर हुआ है

फोटो : सोशल मीडिया
फोटो : सोशल मीडिया (दाएं) पाकिस्तान के एनएसए नसीर खान जांजुआ और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की 2015 में मुलाकात की फोटो

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आखिरकार मान लिया है कि पाकिस्तान की जेल में बंद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां के साथ बदसुलूकी की संसद में आलोचना हो रही थी, उसी समय देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल थायलैंड में पाकिस्तानी एनएसए के साथ गुप्त बैठक में बातचीत कर रहे थे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि, "मैं ये मानता हूं कि ये बातचीत हुई थी और हमारा मुद्दा इलाके से आतंकवाद को खत्म करने का था।"

ध्यान रहे कि इस खुफिया बैठक के बारे में पाकिस्तान के एक अफसर ने कहा था कि भारत और पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों अजित डोभाल और लेफ्टिनेंट जनरल नासिर खान जंजुआ के बीच पिछले दिनों थाईलैंड में बैठक हुई थी।

विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि, "हां, ये मुलाकात हुई थी। हमने इस बातचीत में सीमापार आतंकवाद का मुद्दा उठाया था।” रवीश कुमार ने आगे जोड़ा कि “हमने पहले भी कहा है कि आतंकवाद और संवाद एक साथ नहीं हो सकते। लेकिन, आतंकवाद पर बातचीत निश्चित रूप से जारी रह सकती है।”

विदेश मंत्रालय के इस बयान से मोदी सरकार का दोमुंहापन स्पष्ट होता है, कि एक तरफ तो वह कहती है कि आतंकवाद और संवाद साथ नहीं चल सकते, वहीं आतंकवाद पर वह पाकिस्तान से बातचीत भी करती है। इतना ही नहीं, जिस समय एनएसए स्तर की यह बातचीत हुई उस समय संसद का सत्र चल रहा था, लेकिन सरकार ने इस बारे में संसद को भी विश्वास में नहीं लिया और इस बैठक की जानकारी न विपक्ष और न ही देश को दी।

इस बैठक का स्थान और तारीख के बारे में दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों के उच्च पदस्थ अफसरों को जानकारी थी। सूत्रों का कहना है कि चूंकि पाकिस्तान के एनएसए सेना से रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हैं, इसलिए इस बैठक के बारे में पाकिस्तान के रावलपिंडी स्थित सैनिक मुख्यालय को भी पहले से खबर थी।

इस बैठक के बारे में पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अफसर ने कहा था कि एनएसए स्तर की यह बैठक काफी सकारात्मक रही और भारतीय एनएसए अजित डोभाल का व्यवहार ‘दोस्ताना’ था।

यह पहला मौका नहीं है जब भारत-पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच किसी तीसरे देश में मुलाकात हुई हो। इससे पहले 6 दिसंबर, 2015 को बैंकॉक में ही दोनों देशों के एनएसए और दो विदेश सचिवों के बीच मुलाकात हुई थी। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ के बीच पेरिस में हुई मुलाकात के बाद हुई थी। तब इसे दोनों देशों के बीच बातचीत को आगे बढ़ाने की कोशिश समझा गया था।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: मोदी सरकार की ‘विफलताओं के स्मारक’ में एक कमरा ‘पीएम इंटर्नशिप’ योजना के नाम होगा: कांग्रेस

  • ,
  • अर्थतंत्र की खबरें: शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट पर लगाम और सोना-चांदी खरीदारों के लिए खुशखबरी

  • ,
  • खेल: हार्दिक के कारण मुश्ताक ट्रॉफी में मैच का स्थल बदला गया और नारायण 600 टी20 विकेट चटकाने वाले पहले क्रिकेटर बने

  • ,
  • 'महायुति सरकार कृषि ऋण माफी और रोजगार को लेकर वादे पूरे करने में विफल रही', कांग्रेस का सरकार पर हमला

  • ,
  • सिनेजीवन: 52 साल की उम्र में महिमा चौधरी ने संजय मिश्रा को पहनाई वरमाला और कार छोड़ ऑटो में सवार हुईं दीप्ति नवल