देश

राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- भारत के भविष्य से खिलवाड़ कर रही सरकार, युवाओं को नौकरी चाहिए, नारे नहीं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि मोदी सरकार भारत के भविष्य को खतरे में डाल रही है। उन्होंने लिखा कि मोदी सरकार अपने अहंकार में परीक्षार्थियों की मांगों की अनदेखी कर रही है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार नौकरियां दें, खाली नारेबाजी न करे।

Published: 01 Sep 2020, 5:12 PM IST

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मोदी सरकार भारत के भविष्य को खतरे में डाल रही है। अहंकार की वजह से वो JEE-NEET आकांक्षियों की वास्तविक चिंताओं के साथ-साथ SSC और अन्य परीक्षा देने वालों की मांगों की अनदेखी कर रहे हैं। नौकरी दो, खाली नारे नहीं।'

Published: 01 Sep 2020, 5:12 PM IST

राहुल गांधी सोशल मीडिया पर मोदी सरकार के खिलाफ हमला बोलते रहते हैं। इससे पहले अर्थव्यवस्था को लेकर भी उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोला था। राहुल गांधी ने दावा किया कि अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी और उसके बाद से एक के बाद एक गलत नीतियां अपनाई गईं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ जीडीपी -23.9 प्रतिशत हो गई. देश की अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी। तब से सरकार ने एक के बाद एक ग़लत नीतियों की लाइन लगा दी।

Published: 01 Sep 2020, 5:12 PM IST

वहीं उन्होंने सोमवार को एक वीडियो मैसेज के जरिए कहा था, 'जो आर्थिक त्रासदी देश झेल रहा है उस दुर्भाग्यपूर्ण सच्चाई की आज पुष्टि हो जाएगी। भारतीय अर्थव्यवस्था 40 वर्षों में पहली बार भारी मंदी में है। असत्याग्रही इसका दोष ईश्वर को दे रहे हैं। बीजेपी की सरकार ने असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण किया है और आपको गुलाम बनाने की कोशिश की जा रही है।'

Published: 01 Sep 2020, 5:12 PM IST

उन्होंने इसके तीन बड़े उदाहरण देते हुए कहा, 'नोटबंदी, गलत जीएसटी और लॉकडाउन। आप यह मत सोचिए कि लॉकडाउन के पीछे सोच नहीं थी। यह मत सोचिए कि आखिरी मिनट पर लॉकडाउन कर दिया गया। इन तीनों का लक्ष्य हमारी इनफॉरमल सेक्टर को खत्म करने का है। प्रधानमंत्री जी को अगर सरकार चलानी है, मीडिया की जरूरत है, मार्केटिंग की जरूरत है, मीडिया और मार्केटिंग 15-20 लोग करते हैं।ष इनफॉरमल सेक्टर में पैसा है, लाखों करोड़ों रुपये, जिसको यह लोग छू नहीं सकते। किसानों के घर में मजदूरों के पास छोटे बिजनेज में दुकानदारों के पास लाखों करोड़ों रुपये हैं। इसको यह लोग तोड़ना चाहते हैं, पैसा लेना चाहते हैं।'

Published: 01 Sep 2020, 5:12 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 01 Sep 2020, 5:12 PM IST