बिहार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और 'वोटर चोरी' के विरोध में बिहार में इंडिया गठबंधन का 'वोटर अधिकार यात्रा' जारी है। आज (गुरुवार) यात्रा का 12वां दिन है और यह सीतामढ़ी जिले में पहुंच चुकी है। यात्रा के दो मुख्य सारथी लोकसभा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हैं। यात्रा दौरान ये नेता जगह-जगह लोगों को संबोधित भी कर रहे हैं। सीतामढ़ी में तेजस्वी ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि उनकी स्थिति अब ऐसी नहीं है कि वह बिहार को संभाल सकें। उन्होंने कहा कि राज्य में अफरशाही लागू है, युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है।
Published: undefined
तेजस्वी ने कहा, “हमारे चाचा जो बार-बार पलटी मारते हैं, अब उनकी यह स्थिति नहीं रह गई कि वो बिहार संभाल सकें।“ उन्होंने लोगों से पूछा, “अफसरशाही लागू है कि नहीं लागू है? कितने लोग बेरोजगार हैं? नौकरी चाहिए की नहीं चाहिए?”
Published: undefined
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा, “लोकतंत्र की जननी जो बिहार है, वहीं से बीजेपी और उसके सहयोगी चुनाव आयोग लोकतंत्र को खत्म करना चाह रहे हैं। आपके वोट के अधिकार को ही नहीं बल्कि आपके अस्तित्व को समाप्त करना चाहते हैं। लालू जी और लोहिया जी हर बार कहते हैं और हमेशा से कहते रहे हैं, ‘वोट का राज मतलब छोट का राज’ और ये ताकत आपको बाहा साहब ने संविधान में दिया है। आपके वोट की जो शक्ति है, जो ताकत है उसका आप अंदाजा नहीं लगा सकते हैं जो ताकत आपको बाबा साहब ने दिया है। इसी ताकत से जनता मालिक हैं और हम सब (नेता) सेवक हैं।“
तेजस्वी ने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा, “नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि लोकतंत्र को खत्म करके राजतंत्र को स्थापित किया जाए।“
Published: undefined
इससे पहले राहुल गांधी ने भी सभा को संबोधित किया। उन्होंने भी बीजेपी पर दलित, पिछड़ों और गरीबों की आवाज को दबाने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा, "बाबा साहब ने हमें यह संविधान दिया, जो एक पवित्र किताब है। इसमें हमारे देश की सोच और विचारधारा समाहित है। यह संविधान ही है जिसने दलितों को सम्मान और स्वाभिमान से जीने का अधिकार दिया है, लेकिन बीजेपी के लोग आपसे यह अधिकार छीनना चाहते हैं।"
नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा, "बिहार में जो 65 लाख वोट काटे गए हैं, उनमें दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और गरीबों के नाम शामिल हैं। अमीरों के नाम नहीं। बीजेपी आपकी आवाज दबाना चाहती है, लेकिन मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं। हम आपके साथ हैं, हम उन्हें आपकी आवाज दबाने नहीं देंगे।"
Published: undefined
इससे पहले सीतामढ़ी से यात्रा शुरू करने से पहले राहुल गांधी जानकी मंदिर पहुंचे और गर्भगृह में जाकर माता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने जानकी मंदिर में माता के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस दौरान मंदिर के पुजारी ने मंदिर की पूरी जानकारी दी।
राहुल गांधी के साथ सांसद पप्पू यादव, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम सहित महागठबंधन के कई नेता थे। सभी ने माता जानकी की पूजा अर्चना की। वोटर अधिकार यात्रा के 12वें दिन आज राहुल गांधी सीतामढ़ी के रीगा मिल चौक, मनियारी चौक, और बैरगनिया होते हुए ढाका पहुंचेंगे। यहां आजाद चौक, मोतिहारी रोड, चिरैया विधानसभा छतौनी, और गांधी चौक होते हुए उनकी यात्रा मोतिहारी के महात्मा गांधी प्रेक्षागृह पहुंचेगी, जहां ये संविधान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे बेतिया पहुंचेंगे जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे।
Published: undefined
राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई है। 16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 किलोमीटर का सफर पूरा करेगी। एक सितंबर को पटना में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined