देश

गलवान घाटी में एलएसी से 2 किमी पीछे हटे चीनी सैनिक, दोनों पक्षों के सैनिकों के बीच बफर जोन बना

भारत-चीन तनाव के बीच दोनों देशों की सेनाएं सिर्फ गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास से पीछे हट गई हैं। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक चीन ने अपने सैनिकों को गलवान नदी घाटी में करीब 2 किलोमीटर पीछे किया है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

भारत-चीन तनाव के बीच दोनों देशों की सेनाएं सिर्फ गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास से पीछे हट गई हैं। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक चीन ने अपने सैनिकों को गलवान नदी घाटी में करीब 2 किलोमीटर पीछे किया है। चीनी सेना के 15 जून को एलएसी पर झड़प वाली जगह से पेट्रोल पॉइंट 14 से 1.5 से 2 किलोमीटर पीछे हटने की खबर है। भारतीय जवान भी पीछे आ गए और दोनों पक्षों के सैनिकों के बीच एक बफर जोन बना दिया गया है।

Published: undefined

सूत्रों के मुताबिक, चीनी सैनिकों ने गलवान नदी के मोड़ से हटना शुरू कर दिया है और इस इलाके से अस्थायी ढांचों और टेंट को हटा दिया गया है। वर्तमान में, यह प्रक्रिया सिर्फ गलवान घाटी तक में सीमित है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों ओर बने अस्थायी ढांचों को हटा दिया गया है। इसका भौतिक रूप से सत्यापन भी किया गया है।

Published: undefined

गलवान घाटी में सैन्य झड़प के बाद, भारत और चीन सेना के कमांडर स्तर पर तीसरे दौर की बैठक के पश्चात् दोनों सेनाओं के पीछे हटने की बात सामने आ रही है। गलवान घाटी में हुई सैन्य झड़प में भारत के 20 जवानों की जान गई थी जबकि चीन के 40 से ज्यादा सैनिकों के हताहत होने की खबर आई थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined