देश

नीलाभ मिश्र : श्रद्धांजलि, नमन और संवेदनाएं

24 फरवरी, 2018 की सुबह चेन्नई के अपोलो अस्पताल में ‘नेशनल हेरल्ड’ और ‘नवजीवन’ के एडिटर-इन-चीफ का निधन हो गया। इस अभूतपूर्व क्षति से पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। 

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  ‘नेशनल हेरल्ड’ और ‘नवजीवन’ के एडिटर-इन-चीफ नीलाभ मिश्र का निधन  

बहुआयामी थे नीलाभ, किसी एक फ्रेम में कैसे कैद हो सकते हैं: अरुणा राय

मजदूर किसान शक्ति संगठन की संस्थापक और सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता अरुणा रॉय ने नीलाभ को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि नीलाभ के व्यक्तित्व के इतने आयाम थे कि उन्हें किसी एक फ्रेम में कैद रखना असंभव है। उन्होंने कहा कि शांत चित्त और किसी से स्पर्धा के बजाय बराबरी का दर्जा देने की आदत सबको मित्र बना लेती थी।

Published: 24 Feb 2018, 10:53 AM IST

चेन्नई में नीलाभ की स्मृति में प्रार्थना सभा

विजय इंद्र सिंगला, कांग्रेस नेता

शुजात बुखारी, पत्रकार और लेखक

पिपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टिज (पीयूसीएल), बिहार

पीयूसीएल, बिहार ने एक शोक संदेश जारी करते हुए नीलाभ मिश्र के निधन पर शोक जताया है। बयान में संगठन ने कहा, “पीयूसीएल, बिहार प्रख्यात पत्रकार, विद्वान और मानवाधिकार कार्यकर्ता नीलाभ मिश्र के निधन पर शोक जताता है। नीलाभ मिश्र निर्भिक और जिम्मेवार पत्रकारिता के लिए जाने जाते थे।” पीयूसीएल ने कहा कि इन सबके अलावा वह 1988-91 तक पीयूसीएल, बिहार के सचिव रहे थे। सचिव के कार्यकाल के दौरान पीयूसीएल में उनका योगदान बहुमूल्य था।

Published: 24 Feb 2018, 10:53 AM IST

द वायर उर्दू

ज़ी सलाम

विनोद शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार

सरफराज नवाज, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय

भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस

साध्वी खोसला, लेखक

अहमद पटेल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता

वसुंधरा राजे, मुख्यमंत्री, राजस्थान

सचिन पायलट, अध्यक्ष, राजस्थान कांग्रेस

प्रशांत भूषण, वरिष्ठ वकील

हर्ष मंदर, मानवाधिकार और सामाजिक कार्यकर्ता

सबा नकवी, पत्रकार और लेखक

नेशनल अलाएंस फॉर पीपुल्स मूवमेंट ने बयान जारी कर जताया शोक

नेशनल अलाएंस फॉर पीपुल्स मूवमेंट ने नीलाभ मिश्र के निधन पर गहरा शोक जताते हुए बयान जारी कर कहा, हम पत्रकारीय न्याय और मानवाधिकार के लिए किए गए उनके काम और उनके जीवन को सलाम करते हैं। नेशनल अलाएंस फॉर पीपुल्स मूवमेंट ने कहा, “नीलाभ मिश्र संवैधानिक मूल्यों में अटूट विश्वास रखने और उन्हीं मूल्यों पर जीने वाले व्यक्ति थे, जिन्होंने हमेशा अपने शब्दों, लेखों और कार्यों से राष्ट्रवादी, विभाजनकारी और अन्यायपूर्ण राजनीति को कड़ी चुनौती दी। नीलाभ के निधन से पत्रकारिता जगत और नागरिक समाज ने एक ऐसे बहादुर और जुझारू साथी को खो दिया है, जो संवैधानिक लोकतंत्र, न्याय और सभी की बराबरी में अटूट विश्वास करते थे।”

Published: 24 Feb 2018, 10:53 AM IST

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमिटी

सीताराम येचुरी, महासचिव, सीपीएम

सीमा मुस्तफा, संपादक, द सिटीजन

अशोक गहलोत, महासचिव कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान

संजय निरुपम, अध्यक्ष, मुंबई कांग्रेस

नचिकेता देसाई, वरिष्ठ पत्रकार

डॉ. सीपी जोशी, महासचिव कांग्रेस और पूर्व केंद्रीय मंत्री

सुनील मेनन, उप प्रबंध संपादक, आउटलुक

विजय दर्डा, राज्यसभा सांसद

स्मिता प्रकाश, संपादक, एएनआई

सुप्रिया सुले, लोकसभा सांसद, एनसीपी

नीलाभ मिश्र, एडिटर इन चीफ नेशनल हेराल्ड की याद में चेन्नई में 24 फरवरी की शाम शोकसभा

अशोक चव्हाण, पूर्व मुख्यमंत्री महाराष्ट्र

गुरदीप सिंह सप्पल, वरिष्ठ पत्रकार, पूर्व संपादक राज्यसभा टीवी

प्रशांत झा, नेशनल पॉलिटिकल एडिटर, हिंदुस्तान टाइम्स

महताब आलम, संपादक, द वायर उर्दू

पब्लिक रिलेशन्स एंड एडवोकेसी ग्रुप

सैय्यद सलमान चिश्ती, सज्जादा नशीं, अजमेर शरीफ दरगाह

निखिल वागले, वरिष्ठ पत्रकार

अशफाक कायमखानी

भारत के सीनियर सहाफी व हमारे मेहबान साथी अब नही रहे। भारत के जाने माने सीनीयर सहाफी व हमारे मेहरबान नीलाभ मिश्रा के आज सुबह साढ़े सात बजे चेन्नई के अपोलो अस्पताल में आखीरी सांस लेते हुये दूनीया से विदा हो जाने से सभी को गहरा आघात लगा है। नीलाभ असमय विदा होकर सभी को गहरे दूख का अहसास करा गये हैं।
  अनेक अखबारात के साथ-साथ आऊटलूक (हिन्दी) के संपादक रहे नीलाभ वर्तमान में नेशनल हेराल्ड समूह के प्रधान संपादक थे। उनके इस तरह चले जाने से पत्रकार जगत के साथ-साथ देश विदेश के कई सामाजिक कार्यकर्ताओं में गहरे शोक की लहर पाई जा रही है।
  इस दूख की घड़ी मे हम सब कवीता श्रीवास्ताव सहित तमाम शोकाकुल परीवार जनों के साथ खड़े है। साथ ही उनको खिराजे अकीदत पेश करते हैं।

Published: 24 Feb 2018, 10:53 AM IST

मनीष तिवारी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

ज़फ़र आग़ा, कार्यवाहक एडिटर-इन-चीफ, नेशनल हेरल्ड, नवजीवन, कौमी आवाज

बिरज पटनायक, दक्षिण एशिया डायरेक्टर, एमनेस्टी

नम्रता जोशी, एसोसिएट एडिटर, द हिंदू

शिवम विज, पत्रकार

डॉ राशिद, सामाजिक कार्यकर्ता

नेशनल अलाएंस फॉर पीपुल्स मूवमेंट

प्रोफेसर रवि मीना, नेहरूवादी विचारक

कविता कृष्णन, सचिव एआईपीडब्ल्यूए और सीपीआई (एमएल) पोलित ब्यूरो सदस्य

सलमान निजामी, लेखक और राजनीतिज्ञ

हरीश रावत, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री

आदित्य मेनन, एसोसिएट एडिटर (पॉलिटिक्स), कैच न्यूज

सम्मान के संघर्ष, न्याय और समानता का मंच इंडिया रजिस्ट

द स्टेट के सह संस्थापक और एडिटोरियल डायरेक्टर सुगाता श्रीनिवासराजू

आउटलुक के संपादक राजेश रामचंद्रन

नेशनल हेरल्ड के एडिटर-इन-चीफ और आउटलुक हिंदी के पूर्व संपादक नीलाभ मिश्र का निधन। उनकी ईमानदार पत्रकारिता, और विनम्र शख्सियत सदा याद आएगी

Published: 24 Feb 2018, 10:53 AM IST

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल की नीलाभ को श्रद्धांजलि

पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने नीलाभ मिश्र को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि, “नेशनल हेरल्ड के एडिटर-इन-चीफ नीलाभ मिश्र की मृत्यु से दुखी हूं। पत्रकारिता में उनके योगदान को सदा याद किया जाएगा”

Published: 24 Feb 2018, 10:53 AM IST

वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी की नीलाभ को श्रद्धांजलि

सुबह की किरण में आज उजाला नहीं। अलस्सबह मित्रवर अपूर्वानंद ने चेन्नई से सूचित किया कि नीलाभ मिश्र नहीं रहे। वे अपोलो अस्पताल में चिकित्सा के लिए भरती थे। पर कुछ रोज़ से हताशा भरे संकेत मिलने लगे थे। इसके बावजूद सुबह उनके निधन की ख़बर किसी सदमे की तरह ही मिली।

नीलाभ कम बोलने वाले पत्रकार थे, सौम्य और सदा मंद मुस्कान से दीप्त। लेकिन उनका काम बहुत बोलता था। जब पत्रकारिता में सरोकार छीजते चले जा रहे थे, नीलाभ ने सरोकार भरी पत्रकारिता की। आउटलुक हिंदी को उन्होंने ढुलमुल शक्ल से उबारते हुए जुझारू तेवर दिया। साहित्य-संस्कृति से भी उनका अनुराग गहरा था, जो कम पत्रकारों में दिखाई देता है। पिछले साल उन्होंने नेशनल हेरल्ड के प्रधान सम्पादक का ज़िम्मा संभाला था। सीमाओं के बावजूद वहाँ भी उन्होंने कई अनुष्ठान अंजाम दिए।

उनकी साथी-संगिनी कविता श्रीवास्तव के दुख का अंदाज़ा मैं लगा सकता हूँ। वे नागरिक अधिकारों के लिए लड़ने वाली दबंग महिला है। नीलाभ का जाना उन्हें सबसे ज़्यादा तकलीफ़ देगा। पर उनका संघर्ष इससे विचलित न होगा। नीलाभ नहीं होंगे, पर स्मृति की भी अपनी ताक़त होती है।

Published: 24 Feb 2018, 10:53 AM IST

'नेशनल हेरल्ड’ और ‘नवजीवन’ के एडिटर-इन-चीफ नीलाभ मिश्र का निधन

‘नेशनल हेरल्ड’ और ‘नवजीवन’ के एडिटर-इन-चीफ नीलाभ मिश्र का आज (24फरवरी, 2018) सुबह 7.30 बजे चेन्नई के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 3.30 बजे नुंगमबक्कम इलेक्ट्रिक क्रीमेटोरियम में होगा। उनका पार्थिव शरीर दोपहर करीब 2.30 बजे नुंगमबक्कम क्रीमेटोरियम में लाया जाएगा, जहां उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी। पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है।

Published: 24 Feb 2018, 10:53 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 24 Feb 2018, 10:53 AM IST

  • बड़ी खबर LIVE: कांग्रेस ने ओडिशा की 2 लोकसभा और विधानसभा की 8 सीट के लिए उम्मीदवार का ऐलान किया, देखें पूरी लिस्ट

  • ,
  • तारक मेहता... में सोढ़ी बन चुके गुरुचरण सिंह आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे, साथी कलाकारों ने ठीक होने की जताई उम्मीद

  • ,
  • BSP नेता आकाश आनंद ने आतंकवादियों से की BJP सरकार की तुलना, आचार संहिता समेत कई धाराओं में केस दर्ज

  • ,
  • बरनाला में किसानों और बेरोजगारों का जोरदार प्रदर्शन, वादे पूरे नहीं होने पर पूरे पंजाब में AAP के विरोध का ऐलान

  • ,
  • ओडिशा में BJP-BJD पर बरसे राहुल गांधी, बोले- मोदी-पटनायक में मिलीभगत, दोनों कुछ कॉर्पोरेट्स को पहुंचा रहे लाभ