देश

हिमाचल के चंबा के भूकंप प्रभावित इलाकों का टीम ने किया निरीक्षण, किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं

अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) और शिमला के अधिकारियों के अनुसार भूकंप रात 9.34 बजे आया जिसका केंद्र पांगी में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

हिमालयी राज्य हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में बृहस्पतिवार को आए 5.3 तीव्रता के भूकंप में किसी की जान जाने या संपत्ति के बड़े नुकसान की खबर नहीं है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) और शिमला के अधिकारियों के अनुसार भूकंप रात 9.34 बजे आया जिसका केंद्र पांगी में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।

Published: undefined

हिमाचल प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एचपीएसडीएमए) के विश्लेषण के बाद जिन पंचायतों में भूकंप के केंद्र की पहचान की गई है, वे चंबा की पांगी तहसील के साच, सेइचू, शून (हिलुत्वान) और कुमार (परमार) हैं।

राज्य के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने कहा कि फिलहाल किसी की जान जाने की खबर नहीं है और स्थिति सामान्य लग रही है।

Published: undefined

उन्होंने कहा कि भूकंप के कारण घरों को केवल आंशिक क्षति हुई है, जिसके लिए अधिकारी राहत पैकेज मामले बना रहे हैं क्योंकि टीम ने अपना निरीक्षण किया है।

उन्होंने कहा कि भूकंप के कारण कुछ घरों में दरार आने की खबरें हैं और इसकी जांच के बाद ही पुष्टि की जाएगी। शिमला से लगभग 370 किलोमीटर दूर चंबा, हिमालय क्षेत्र के 'बहुत अधिक जोखिम' वाले भूकंपीय क्षेत्र पांच में आता है।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • राहुल गांधी ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, बोले- संविधान हर भारतीय का सबसे बड़ा हथियार, इसकी रक्षा गणतंत्र की रक्षा

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: देश मना रहा 77वां गणतंत्र दिवस, कर्तव्य पथ पर आसमान में फाइटर जेट्स ने बनाया 'ऑपरेशन सिंदूर फॉर्मेशन'

  • ,
  • गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में कड़ाके की ठंड, आयानगर में 3.6 डिग्री तक गिरा पारा, धूप खिलने से मिली राहत

  • ,
  • गणतंत्र दिवस अमर वीरों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है: सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी

  • ,
  • 77वां गणतंत्र दिवस: दिल्ली में कौन-कौन से रास्ते आज हैं बंद, कहां बदला रूट? घर से निकलने से पहले यह जरूर जान लें