
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक केंद्रीय मंत्री और हरियाणा सरकार के एक मंत्री ने रविवार को एक ही दिन अलग-अलग समय पर फरीदाबाद के सेक्टर-12 में निर्मित अटल पुस्तकालय का दो बार उद्घाटन कर दिया।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और हरियाणा के राजस्व मंत्री विपुल गोयल दोनों ने रविवार को एक-दूसरे द्वारा किए गए उद्घाटन की जानकारी होने से इनकार किया।
Published: undefined
हिंदी न्यूज चैनल एबीपी न्यूज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इससे जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है, दोनों मंत्री फीता काटते नजर आ रहे हैं। पहले कैबिनेट मंत्री ने उद्घाटन किया, और बाद में केंद्रीय राज्य मंत्री ने उसी लाइब्रेरी का फीता काटा। हरियाणा के राजस्व मंत्री विपुल गोयल और उसके बाद केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने पुस्तकालय भवन का उद्घाटन करते नजर आ रहे हैं।
Published: undefined
करीब 3.85 करोड़ रुपये की लागत से टाउन पार्क में बने ‘अटल पुस्तकालय’ के उद्घाटन का आधिकारिक निमंत्रण जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी किया गया था।
निमंत्रण के अनुसार, इस भवन का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री गुर्जर द्वारा राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर, हरियाणा के उद्योग मंत्री राव नरवीर, राज्य के राजस्व मंत्री विपुल गोयल और महापौर प्रवीण जोशी की मौजूदगी में किया जाना था।
Published: undefined
रविवार को सुरेंद्र नागर ने सेक्टर 16 में विपुल गोयल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ रेडियो संबोधन को सुना। दोपहर लगभग 12:30 बजे दोनों नेता, खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर और महापौर जोशी के साथ सेक्टर 12 पहुंचे और अटल पुस्तकालय का उद्घाटन किया।
हालांकि, अपराह्न 2:30 से तीन बजे के बीच, गुर्जर कुछ विधायकों के साथ उद्घाटन स्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने उनके लिए फिर से फीता बांधा। गुर्जर ने फीता काटकर अटल पुस्तकालय का उद्घाटन किया।
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined