देश

एक और घोटाला उजागर, आरपी इन्फो सिस्टम्स पर बैंकों से लगभग 515 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप

कम्प्यूटर विनिर्माता कंपनी आरपी इन्फो सिस्टम्स और उसके निदेशकों के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज  किया है। कंपनी पर बैंकों के साथ गठजोड़ कर 515.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई ने आरपी इन्फो सिस्टम्स पर दर्ज किया केस

पंजाब नेशनल बैंक में हुए महाघोटाले के बाद से बैंकों से धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं। अब कम्प्यूटर विनिर्माता आरपी इन्फो सिस्टम्स और उसके निदेशकों पर बैंकों के साथ गठजोड़ कर कथित रूप से 515.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का उजागर हुआ है। इस मामले में सीबीआई ने कंप्यूटर विनिर्माता आरपी इन्फो सिस्टम्स और उसके निदेशकों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। आरोपों के मुताबिक, कंपनी के निदेशकों शिवाजी पंजाख कौस्तुव रे और विनय बाफना और उसके उपाध्यक्ष ने केनरा बैंक और 9 अन्य बैंकों के साथ गठजोड़ कर 515.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है।

इसी सिलसिले में सीबीआई की टीम ने 28 फरवरी को कोलकाता में 6 जगहों पर छापेमार कार्रवाई की। सीबीआई की टीम ने सभी आरोपियों के आवास और कोलकाता में कंपनी के कारपोरेट कार्यालय पर छापेमारी की। इससे पहले साल 2015 में इस कंपनी पर 180 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगा था। इस मामले में भी सीबीआई ने कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया था।

आरपी इन्फो सिस्टम्स ने जिन बैंकों के साथ गठजोड़ कर धोखाधड़ी को अंजाम दिया है उसमें, यूनियन बैंक आफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, ओरियंटल बैंक आफ कामर्स, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और फेडरल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, स्टेट बैंक आफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक आफ पटियाला के शामिल हैं।

Published: 01 Mar 2018, 11:26 AM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 01 Mar 2018, 11:26 AM IST

  • उपराष्ट्रपति चुनाव: केजरीवाल ने विपक्ष के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का किया समर्थन, सभी से साथ देने की अपील की

  • ,
  • खेल: एशिया कप से श्रेयस अय्यर को बाहर रखना चौंकाने वाला! और एशिया कप में पाकिस्तान से खेलने से नहीं रोकेगा केंद्र

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: बी सुदर्शन रेड्डी बोले- उपराष्ट्रपति का दायित्व राजनीतिक दायित्व नहीं है, यह उच्च संवैधानिक दायित्व है

  • ,
  • हरियाणा: भारी बवाल के बीच भिवानी में शिक्षिका मनीषा का हुआ अंतिम संस्कार, 3 बार हुआ पोस्टमार्टम, CBI करेगी जांच

  • ,
  • संसद अनिश्चितकाल तक स्थगित, हंगामे की भेंट चढ़ा पूरा सत्र, लोकसभा में सिर्फ 37 घंटे हुई चर्चा, राज्यसभा में 41 घंटे