देश

दिव्यांगों के लिए पीएम मोदी का दर्द निकला छलावा, पड़े रह गए 260 करोड़, कल्याण के लिए नहीं दिया एक भी रुपया

सूचना का अधिकार कानून के तहत केंद्रीय सामाजिक कल्याण एवं अधिकारिता मंत्रालय और ऑफिस ऑफ द डायरेक्टर जनरल ऑफ ऑडिट से मिली जानकारी के अनुसार यह रकम दिव्यांगों के कल्याण के लिए गठित फंड में साल 2016 से ही बिना इस्तेमाल के पड़ा हुआ है।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

केंद्र की मोदी सरकार वंचितों, असहायों और विशेष रूप से सक्षम लोगों के कल्याण और उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए कितनी गंभीर है, इसका पता इसी बात से चलता है कि देश में दिव्यागों की बेहतरी के लिए बनाए गए ‘नेशनल फंड फॉर पर्सन विद डिसैबिलिटीज’ में 260.62 करोड़ रुपए का फंड पिछले दो साल से ज्यादा समय से बिना इस्तेमाल के पड़ा हुआ है। एक आरटीआई से मिली जानकारी के अनुसार यह रकम दिव्यांगों के कल्याण के लिए गठित फंड में साल 2016 में दिव्यांगों के लिए लागू नए अधिकारों के समय से ही बिना इस्तेमाल के पड़ा हुआ है।

Published: undefined

देश में दिव्यांग नागरिकों के कल्याण और अधिकारों के लिए लड़ने वाले वकील अकील अहमद उस्मानी द्वारा दाखिल एक आरटीआई पर सामाजिक कल्याण एवं अधिकारिता मंत्रालय और ऑफिस ऑफ द डायरेक्टर जनरल ऑफ ऑडिट की ओर से दिए जवाब से यह जानकारी मिली है। इस फंड से प्रतिभाशाली दिव्यांग छात्रों को स्कॉलरशिप दिया जाना था। लेकिन साल 2009-15 के बीच लागू होने के बावजूद इस फंड से केवल 3.51 करोड़ रुपए की ही स्कॉलरशिप दी गई। बाद में केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद से 2016 से इस फंड का रकम बगैर इस्तेमाल के ऐसे ही पड़ा है।

Published: undefined

बता दें कि दिव्यांगों के लिए इस राष्ट्रीय कोष की शुरुआत चैरिटेबल एनडोउमेंट एक्ट के तहत साल 1983 में 2.51 करोड़ रुपये के कोष के साथ की गई थी। इस रकम में 1 लाख रुपये केंद्र सरकार की ओर से दिए गए ते, जबकि बाकी के 2.50 करोड़ रुपये जवाहरलाल नेहरू सेंटेनरी ट्रस्ट ने दिए थे। बाद में द डिसैबिलिटी एक्ट 1995 के तहत इस कोष का विलय कर दिया गया।

Published: undefined

खास बात ये है कि नेशनल फंड फॉर पर्सन विद डिसैबिलिटीज कोष की कमाई का स्त्रोत केवल बैंकों से मिलने वाला ब्याज है। आरटीआई दाखिल करने वाले वकील अकील अहमद का कहना है कि पिछले 4 साल से यह फंड रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पास पड़ा हुआ है, जिसका दिव्यांगों के कल्याण और उनका जीवन सुधारने के लिए फौरन इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: केजरीवाल बोले- चीन ने हमारी जमीन पर कर लिया है कब्जा, केंद्र सरकार इससे कर रही है इनकार

  • ,
  • भ्रष्टाचारियों का संरक्षण ही 'मोदी की गारंटी' है, मोदी सरकार को नहीं हराया गया तो देखने पड़ेंगे काले दिन: उद्धव ठाकरे

  • ,
  • हरियाणा में अपने खिलाफ माहौल से BJP परेशान, आंतरिक रिपोर्ट में रोहतक-सिरसा सबसे मुश्किल सीट, बाकी सीटों पर भी जीत आसान नहीं

  • ,
  • उत्तर प्रदेश में इस पोस्टर ने बढ़ा दी बीजेपी की बेचैनी, महिला-किसान के अपमान पर सत्ता के खिलाफ गुस्सा

  • ,
  • पाकिस्तान: PoK में बवाल! पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में एक पुलिसकर्मी की मौत, बिजली बढ़ते दामों के खिलाफ प्रदर्शन