कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मणिपुर दौरे पर सवाल उठाए हैं। पवन खेड़ा ने शनिवार को पीएम मोदी के मणिपुर दौरे को बहुत देर से उठाया गया कदम बताते हुए पूछा कि जब वहाँ के लोगों को उनकी जरूरत थी तब वो कहां थे?
Published: undefined
प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को मणिपुर के दौरे पर रहे, जहां वह चूड़ाचांदपुर तथा इंफाल में आंतरिक रूप से विस्थापित लोगों से बातचीत की। वर्ष 2023 में राज्य में जातीय हिंसा भड़कने के बाद मोदी का यह पहला मणिपुर दौरा होगा।
Published: undefined
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे पर कहा, "क्या उनका रोड शो उन्हीं सड़कों पर है जहां महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था। जब महिलाओं को इन सड़कों पर परेड कराई जा रही थी, उस समय प्रधानमंत्री मोदी कहां थे? जब मणिपुर को हमदर्दी की जरूरत थी तब प्रधानमंत्री मोदी कहां थे?"
Published: undefined
उन्होंने आगे कहा, “बस तीन घंटे के लिए रिबन काटने और अपने बैनर पोस्टर लगाने के लिए चले गए। क्या इसलिए प्रधानमंत्री होता है? आज लोगों ने उनके बैनर फाड़कर अपना रोष जाहिर कर दिया है। मणिपुर के दिल में गुस्सा है।"
Published: undefined
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर सवाल उठाए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि हिंसा के 864 दिन बाद ‘‘सिर्फ तीन घंटे’’ के लिए जाना एक मजाक और राज्य की पीड़ित जनता का घोर अपमान है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर संवैधानिक उत्तरदायित्व का परित्याग करने का भी आरोप लगाया और तंज कसते हुए यह सवाल किया कि ‘‘आपका राजधर्म कहां है?
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined