उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में शुक्रवार को होली और जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। शहर के बाजारों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। इसके अलावा, लेपर्ड यूनिट और डायल 112 की टीम भी सुरक्षा का जायजा ले रही है।
Published: undefined
पुलिस प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है। मस्जिदों, मंदिरों और उन स्थलों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है, जहां होलिका दहन किया जाना है। पुलिस ने ड्रोन के जरिए निगरानी शुरू कर दी है और सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अफवाहों या आपत्तिजनक पोस्ट पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।
Published: undefined
होली के अवसर पर नशे में हुड़दंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि लोग शांति और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में त्योहार मना सकें।
Published: undefined
एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस पूरी तरह अलर्ट है और सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। साथ ही, पैदल मार्च कर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जा रहा है।
Published: undefined
डीएम दीपक मीणा ने कहा कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है। पुलिस को पूरी तरह से अलर्ट मोड में रखा गया है। गाजियाबाद पुलिस का यह प्रयास है कि होली और जुमे की नमाज बिना किसी बाधा के शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined