देश

इंदौर में पुलिस अधिकारी की पिटाई, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, जीतू पटवारी बोले, 'मध्य प्रदेश में जंगलराज'

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "हमारा गृह मंत्रालय ठीक से काम नहीं कर रहा है। प्रदेश में जंगलराज चल रहा है और जंगलराज क्या होता है, जमकर लूटो, भ्रष्टाचार करो, मां-बहन बेटियों के साथ बलात्कार करो।

जीतू पटवारी बोले, 'मध्यप्रदेश में जंगलराज'
जीतू पटवारी बोले, 'मध्यप्रदेश में जंगलराज'  फोटोः सोशल मीडिया

इंदौर में पुलिस अधिकारी को बंधक बना पिटाई करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।  कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 'जंगलराज' है। 

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, "हमारा गृह मंत्रालय ठीक से काम नहीं कर रहा है। प्रदेश में जंगलराज चल रहा है और जंगलराज क्या होता है, जमकर लूटो, भ्रष्टाचार करो, मां-बहन बेटियों के साथ बलात्कार करो। प्रदेश में अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है। अभी पुलिस के एक एसआई को गुंडों ने बंधक बना लिया, फिर उसे पीटा गया। पुलिस का यह एसआई गुंडों से मिन्नत कर रहा है। यह मध्यप्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को दिखा रहा है। मुख्यमंत्री मोहन यादव दो विभागों को ठीक ढंग से नहीं चला सकते हैं। यह प्रदेश हमारा भी है और आप हमारे मुख्यमंत्री भी हैं, इसलिए आपको सही फैसले लेने होंगे। पुलिस की जो मूल भावना है, उसका जो स्थापित सम्मान है, उसे नहीं गिराया जाना चाहिए। इस मामले में वह सीएम को पत्र भी लिखेंगे।"

Published: undefined

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, "इंदौर में 'थर्ड-डिग्री' की सिक्योरिटी है। मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और प्रभारी मंत्री। फिर भी गुंडे पुलिस को पीट रहे हैं। मुख्यमंत्री जी, भोपाल-इंदौर के बीच वंदे भारत ट्रेन का किराया 910 रुपये है, कभी समय निकालिए। कानून व्यवस्था भले ही ठीक न हो, लेकिन वीडियो जरूर अच्छा बन जाएगा।"

Published: undefined

बता दें कि इंदौर में चार युवकों ने एसआई की पिटाई इसलिए की क्योंकि एसआई ने युवकों को शराब पीने से रोकने की कोशिश की थी। आरोपियों ने एसआई को पीटा, कार में बंधक बनाया, उसे गालियां दीं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में एसआई बंधक बनाने वाले युवकों से उसे छोड़ने की बात कर रहा है।

Published: undefined

दिल्ली विधानसभा चुनाव पर आए एग्जिट पोल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि परिणाम आ रहे हैं। देखते हैं, 8 फरवरी को सभी के सामने होंगे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined