
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी के करीब 100 सीट जीतने के बाद बुधवार को अपने भाई राहुल गांधी के नाम एक संदेश में कहा कि उन्हें उनकी बहन होने पर गर्व है, क्योंकि वह विपरीत परिस्थितियों में भी खड़े रहे और सच्चाई के लिए हमेशा लड़ते रहे।
Published: undefined
प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर राहुल गांधी के नाम पोस्ट किए गए एक संदेश में कहा, ‘‘आप खड़े रहे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने आपके के लिए क्या कहा और क्या किया...आप कभी भी विपरीत परिस्थितियों से पीछे नहीं हटे, आपने विश्वास करना कभी नहीं छोड़ा, भले ही उन्होंने आपके दृढ़ विश्वास पर कितना भी संदेह किया हो, आपने उनके द्वारा फैलाए गए झूठ के प्रचार के बावजूद सच्चाई के लिए लड़ना कभी नहीं छोड़ा।’’
Published: undefined
उन्होंने आगे कहा, ‘‘आपने क्रोध और घृणा को कभी भी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया, भले ही वे इसे हर दिन आपको उपहार में देते हों। आप अपने दिल में प्यार, सच्चाई और दया के साथ लड़े। जो लोग आपको नहीं देख सके, वे अब आपको देखते हैं, लेकिन हममें से कुछ लोगों ने हमेशा आपको सबसे बहादुर के रूप में देखा और जाना है। ’’
प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘राहुल गांधी, मुझे आपकी बहन होने पर गर्व है।’’
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined