देश

जंग के अंदेशे से परेशान पाकिस्तान, पाक अफसर ने खोले राज, अगर हुई जंग तो कैसे देंगे जवाब

गफूर ने पुलवामा हमले में पाकिस्तानी सेना का हाथ होने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि, ‘ये संभव नहीं है कि कोई एलओसी पार करके पुलवामा पहुंच जाए, जहां उनके सुरक्षा बल मौजूद है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पुलवामा हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के दरम्यान तनाव कायम है। भारत की तरफ से जवाबी कार्रवाई की बात हो रही है तो वहीं पाकिस्तान भी हमले से बचने की तैयारी कर रहा है। इसी सिलसिले में पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेस की। पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के डीजी मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि हम जंग की तैयारी नहीं कर रहे, लेकिन भारत धमकी को देखते हुए हमें इसके लिए तैयार रहना पड़ेगा। डीजी गफूर ने कहा कि पाकिस्तान जंग नहीं चाहता है लेकिन अगर दूसरी तरफ से युद्ध थोपा जाता है तो हम इसका जोरदार जवाब देंगे।

Published: undefined

गफूर ने पुलवामा हमले में पाकिस्तानी सेना का हाथ होने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि, ‘ये संभव नहीं है कि कोई एलओसी पार करके पुलवामा पहुंच जाए, जहां उनके सुरक्षा बल मौजूद है। अगर ऐसा हुआ तो उन्हें अपने फोर्स से सवाल पूछना चाहिए। जिस गाड़ी से हमला हुआ वह पाकिस्तान से नहीं गई और हमलवार भी वहीं का है।’

आगे डीजी गफूर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तारीफ करते हुए कहा कि, ‘हमारे पीएम ने भारत बहुत अच्छा ऑफर दिया है। ऐसे पहले कभी नहीं हुआ। भारत हमेशा से आतंकवाद पर बात करने की बात करता रहा है और अब हमारे प्रधानमंत्री भी कह रहे हैं कि, आइए इस पर बात कीजिए।’

गफूर ने आगे कहा कि पुलवामा हमले से पाकिस्तान को कोई फायदा नहीं हैं, बल्कि इसका नुकसान ही है। उन्होंने आरोप लगाए कि भारत पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग थलग करने की कोशिश कर रहा है लेकिन उसे सफलता नहीं मिली है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीजी गफूर ने पुलवामा हमले में पाकिस्तान को पाक साफ बताया। उन्होंने कहा कि, ‘एलओसी पर कई स्तर की सुरक्षा है। ये कैसे हो सकता है कि कोई शख्स घुसपैठ करके इतनी दूर जाकर ऐसी घटना को अंजाम दे? हमले में इस्तेमाल गाड़ी और एक्सप्लोसिव भारत के ही हैं और हमलावर भी कश्मीर से ही है। आदिल का जो वीडियो रिलीज हुआ है उसका जब आप टेक्निकल एनालिसिस करें तो आपको पता चल जाएगा।'

डीजी गफूर ने आतंकवाद पर भी रोना रोया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से पाकिस्तान ने बहुत सफर किया है। अब हमने इस पर पूरी तरह से काबू पा लिया है। लेकिन अब भारत में ये चर्चा है कि पाकिस्तान में जंग की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि, ‘हम एक सोवरन स्टेट हैं और हम जंग शुरू करने की तैयारी नहीं कर रहे हैं लेकिन जवाब देने का हमारा हक है।’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined