देश

'पंजाब को बाढ़ से लगभग 20,000 करोड़ रुपए का नुकसान', राहुल बोले- 1600 करोड़ रुपए की राहत राज्य के साथ अन्याय

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘फिर भी पंजाब के लोगों ने अद्भुत हिम्मत और जज़्बा दिखाया है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे एक बार फिर पंजाब को खड़ा करेंगे, उन्हें बस सहारे और मजबूती की ज़रूरत है।’’

पंजाब बाढ़ः राहुल गांधी ने पीएम को लिखा पत्र, 1,600 करोड़ रुपये को बताया अन्याय, व्यापक पैकेज देने की मांग की
पंजाब बाढ़ः राहुल गांधी ने पीएम को लिखा पत्र, 1,600 करोड़ रुपये को बताया अन्याय, व्यापक पैकेज देने की मांग की फोटोः सोशल मीडिया

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए घोषित 1600 करोड़ रुपए का प्रारंभिक राहत पैकेज राज्य के लोगों के साथ अन्याय है।

उन्होंने यह मांग फिर दोहराई कि पंजाब के लिए तत्काल व्यापक राहत पैकेज जारी किया जाए।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने बीते 17 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर पंजाब के लिए व्यापक राहत पैकेज जारी करने का आग्रह किया था।

Published: undefined

राहुल गांधी ने सोमवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पंजाब को बाढ़ की वजह से लगभग 20,000 करोड़ रुपये का नुक़सान हुआ है। ऐसे में प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1600 करोड़ रुपये का प्रारंभिक राहत पैकेज पंजाब के लोगों के साथ अन्याय है।’’

उन्होंने कहा कि लाखों घर उजड़ गए, चार लाख एकड़ से ज़्यादा की फ़सल बर्बाद हो गई और बड़ी संख्या में जानवर बह गए।

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘फिर भी पंजाब के लोगों ने अद्भुत हिम्मत और जज़्बा दिखाया है। मुझे पूरा विश्वास है कि वे एक बार फिर पंजाब को खड़ा करेंगे, उन्हें बस सहारे और मजबूती की ज़रूरत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री से फिर से आग्रह करता हूं कि तुरंत एक व्यापक राहत पैकेज जारी करें।’’

Published: undefined

राहुल गांधी ने अपने पोस्ट के साथ लगभग 11 मिनट का एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें वो पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते और लोगों से मिलकर उनके दुख दर्द को साझा करते दिख रहे हैं।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined