देश

‘वोटर अधिकार यात्रा’ में बाइक खोने वाले युवक को राहुल गांधी ने दिलाई नई मोटरसाइकिल, बोला- ...मैं अभिभूत हूं

सौरभ ने कहा, ‘‘मुझे उसी मॉडल की बिल्कुल नई मोटरसाइकिल मिलने की खुशी है, जो मैंने खो दी थी। इतने बड़े नेता के इस कदम से मैं अभिभूत हूं।’’

फोटो: वीडियो ग्रैब
फोटो: वीडियो ग्रैब 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के दरभंगा जिले के उस व्यक्ति को एक नई मोटरसाइकिल भेंट की, जिसका दुपहिया वाहन ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान खो गया था।

कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर शुभम सौरभ की एक वीडियो पोस्ट की है, जिसने अपनी आपबीती सुनाई और गर्व से अपनी मोटरसाइकिल की चाबी दिखाई, जिसे खुद राहुल गांधी ने उन्हें सौंपा है।

Published: undefined

सौरभ ने बताया, ‘‘जब राहुल गांधी दरभंगा में बाइक रैली निकाल रहे थे, तो मैंने अपनी मोटरसाइकिल उनके साथ चल रहे सुरक्षाकर्मियों को दे दी थी। बाद में जब मुझे पता चला कि मेरी मोटरसाइकिल कहीं खो गई है, तो मैं बहुत दुखी हुआ।’’

उन्होंने बताया, ‘‘दो दिन पहले, मुझे किसी अनजान व्यक्ति का फ़ोन आया। उसने कहा कि राहुल गांधी एक सितंबर को पटना में मुझे एक नई मोटरसाइकिल भेंट करना चाहते हैं।’’

Published: undefined

युवक ने यह खबर अपने पिता को बताई। हालांकि, शुरू में तो दोनों को इस बात पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन उन्होंने तय किया कि जिस दिन राहुल गांधी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का समापन करेंगे, उसी दिन वे पटना जाएंगे।

उन्हें ‘आयकर गोलम्बर’ पर इंतजार करने के लिए कहा गया, जहां गांधी मैदान जाते समय लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल युवक को चाबियां सौंपने के लिए कुछ देर रुके।

सौरभ ने कहा, ‘‘मुझे उसी मॉडल की बिल्कुल नई मोटरसाइकिल मिलने की खुशी है, जो मैंने खो दी थी। इतने बड़े नेता के इस कदम से मैं अभिभूत हूं।’’

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined