देश

राहुल का मोदी सरकार पर हमला, कहा- केंद्र के पास प्रदर्शन में मारे गए किसानों का आंकड़ा नहीं, तो पीएम ने गलती कैसे मानी

राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार किसानों को मुआवजा देने से बचना चाहती है, क्योंकि वो किसानों को लेकर असंवेदनशील है।

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन 

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन में मारे गए किसनों को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार किसानों को मुआवजा देने से बचना चाहती है, क्योंकि वो किसानों को लेकर असंवेदनशील है। राहुल गांधी ने किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले 500 किसानों के सूची भी दिखाई। उन्होंने कहा कि हमारे पास उनके आंकड़े हैं, लेकिन सरकार कहती है कि हमारे पास कोई आंकड़ा नहीं है। राहुल गांधी ने कहा कि सरकार चाहे तो हमसे पंजाब में मारे गए किसानों के परिवार का रिकॉर्ड ले और उन्हें मुआवजा दे। राहुल ने कहा कि सरकार जब अपने कुछ उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाना चाहती है तो उसे किसी आधार की जरूरत नहीं पड़ती। राहुल गांधी ने कहा कि हमने इनमें से ज्यादातर परिवारों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया है। उनके परिवारों को नौकरी भी दी जा रही है।

Published: 03 Dec 2021, 5:02 PM IST

राहुल ने कहा, कृषि कानूनों पर प्रधानमंत्री ने अपनी गलती मानी है और माफी भी मांगी है। लेकिन सरकार कह रही है कि उसके पास किसानों की मौत का आंकड़ा नहीं है। तो फिर पीएम ने माफी किससे मांगी है। प्रदर्शन में करीब 700 किसानों की मौत हुई है। पंजाब सरकार के पास इसकी सूची है। पंजाब सरकार ने 403 किसानों को मुआवजा दिया है। केंद्र सरकार पंजाब सरकार से मदद ले सकती है। 

Published: 03 Dec 2021, 5:02 PM IST

फोटो: विपिन

राहुल ने कहा, सरकार के लिए मुआवजा राशि कोई बड़ी रकम नहीं है। ये बिल्कुल कोरोना की तरह का मामला है जिसमें कई लोगों ने जान गंवाई। सरकार को किसानों के परिवारों को मुआवजा देना चाहिए। सरकार ने लोगों की जीविका का साधन छीना है। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को उन मृत किसानों के परिवारों के बारे में सोचना चाहिए। उनकी पढ़ाई लिखाई और भविष्य के बारे में सोचना चाहिए। जैसे कि पंजाब ने किया। अगर वो थोड़ी सी संवेदनशीलता और मानवता दिखाएं तो इसमें जरा सी भी देर नहीं लगेगी।

Published: 03 Dec 2021, 5:02 PM IST

राहुल गांधी ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान पंजाब के जो भी किसान मारे गए हैं, उनका रिकॉर्ड वो सोमवार को संसद में रख देंगे।

Published: 03 Dec 2021, 5:02 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 03 Dec 2021, 5:02 PM IST

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल