देश

पीएम मोदी लगवाएंगे कोरोना का टीका? तेजप्रताप बोले- उनके बाद हम भी लगवा लेंगे

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेज प्रताप यादव ने वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन पहले प्रधानमंत्री मोदी लगवा लें फिर वो भी लगवा लेंगे।

फोटो : IANS
फोटो : IANS 

देश में कोरोना वायरस के दो वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी मिलने के बाद वैक्सीनेशन की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। उम्मीद है अगले कुछ दिनों में लोगों को वैक्सीन लगने शुरू जाएंगे। हालांकि इस पर राजनीति भी हो रही है। कई नेता अभी वैक्सीन लगवाने से इनकार कर चुके हैं। वहीं ये बहस भी चल रही है कि इस वैक्सीन पर भरोसा किया जाए या नहीं, या फिर वैक्सीन पहले कौन लगवाएगा।

Published: 08 Jan 2021, 1:45 PM IST

अब राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेज प्रताप यादव ने वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन पहले प्रधानमंत्री मोदी लगवा लें फिर वो भी लगवा लेंगे। दरअसल न्यूज एजेंसी ANI ने तेज प्रताप यादव का एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें उनसे सवाल किया गया कि वैक्सीन आ गया है तो क्या आप वैक्सीन लगवाएंगे। इस सावल के जवाब में उन्होंने कहा कि 'पहले मोदी जी टीका लगवा लें फिर हम भी लगवा लेंगे।'

Published: 08 Jan 2021, 1:45 PM IST

बता दें कि वैक्सीन की अप्रूवल प्रक्रिया पर राजनेता से लेकर विशेषज्ञों ने भी सवालिया निशान लगा दिए हैं। स्वास्थ्य और औषधि विशेषज्ञों ने वैक्सीन से जुड़े जरूरी डेटा न होने के बावजूद दिए गए अप्रूवल पर सख़्त ऐतराज जताया। वेल्लूर मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर और महामारियों के खिलाफ वैक्सीनों से जुड़े ग्लोबल संगठन CEPI की उपाध्यक्ष डॉ. गगनदीप कांग ने तो एक इंटरव्यू में यहां तक कह दिया कि उन्होंने 'ऐसा कभी नहीं देखा है और यह बहुत ही हैरान करने वाला कदम है।'

Published: 08 Jan 2021, 1:45 PM IST

दूसरी तरफ, भारत की सबसे बड़े ​स्वास्थ्य विशेषज्ञों में शुमार डॉ. कांग ने टीओआई को दिए इंटरव्यू में साफ कहा कि ट्रायलों में वैक्सीन का क्या असर दिखा, इस बारे में कोई स्टडी या डेटा प्रकाशित या प्रस्तुत नहीं किया जाना हैरान करने की बात है। 'मैंने आज तक कहीं ऐसा नहीं देखा।'

Published: 08 Jan 2021, 1:45 PM IST

बता दें कि इस हफ्ते सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर से डेवेलप की गई कोरोना की वैक्सीन और भारत बायोटेक की ओर से स्वदेश में तैयार की गई वैक्सीन Covaxin के इमरजेंसी इस्तेमाल की अनुमति मिल गई है। अभी यह वैक्सीन लाखों हेल्थकेयर वर्कर्स को लगाया जाएगा।

Published: 08 Jan 2021, 1:45 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 08 Jan 2021, 1:45 PM IST

  • मायावती की पार्टी पर बरसे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, बोले- बीएसपी ने पत्नी का टिकट काटकर मुझे बेइज्जत करने की साज़िश की

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: दिल्ली के तिलक नगर इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, कुछ लोगों को चोटें आईं, मचा हड़कंप

  • ,
  • लोकसभा चुनावः BSP ने बस्ती में आखिरी क्षणों में बदला उम्मीदवार, दयाशंकर मिश्र की जगह लवकुश पटेल ने किया नामांकन

  • ,
  • लोकसभा चुनाव 2024: तीसरे चरण में 93 सीटों पर कल मतदान, कई केंद्रीय मंत्रियों की 'अग्निपरीक्षा'

  • ,
  • दुनियाः सुनीता विलियम्स कल तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए भरेंगी उड़ान और यूक्रेन में रूसी हवाई हमलों से बिजली गुल