पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी दान करने पर उठे सवालों को लेकर बेटी रोहिणी आचार्य ने विरोधियों को तल्ख लहजे में जवाब दिया है। रोहिणी ने उन लोगों को खुली चुनौती दी, जो उन पर निजी स्वार्थ या झूठे दावे का आरोप लगा रहे हैं।
रोहिणी आचार्य ने स्पष्ट कहा है कि अगर कोई यह साबित कर दे कि उन्होंने अपने या किसी और के लिए कभी किसी से कोई व्यक्तिगत मांग की है, या फिर अपने पिता को दी गई किडनी का दावा झूठा है, तो वह हमेशा के लिए राजनीति और सार्वजनिक जीवन से संन्यास ले लेंगी।
Published: undefined
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "मेरी खुली चुनौती है सभी गंदी सोच रखने वालों और ऐसे लोगों को शह दे रहे तमाम लोगों को कि 'कोई अगर ये साबित कर दे कि मैंने अपने या किसी और के लिए भी कभी कुछ व कोई मांग 'किसी' के पास रखी और अपने पिता को मेरी ओर से किडनी दिया जाना झूठ है, तो राजनीतिक व सार्वजनिक जीवन से खुद को अलग कर लूंगी।"
अपनी पोस्ट में रोहिणी ने कहा, "अगर आरोप लगाने वाले अपने दावों को साबित नहीं कर पाए, तो उनमें इतना साहस होना चाहिए कि वे सार्वजनिक रूप से उनसे और देश की हर मां-बेटी-बहन से माफी मांगें।"
रोहिणी ने इसे न सिर्फ अपना, बल्कि सभी महिलाओं का अपमान करार दिया।
Published: undefined
गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव के परिवार में पिछले दिनों देखी गई खींचतान के बीच रोहिणी आचार्य ने एक वीडियो शेयर किया था। यह वीडियो उस समय का था, जब लालू को किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत थी और ऐसे में रोहिणी आचार्य ने परिवार में आगे आकर पिता को किडनी दान करने का फैसला लिया था।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined