राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के नेता सुरेश भैयाजी जोशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि मराठी मुंबई की भाषा है और बाहर से आने वाले और अन्य भाषाएं बोलने वालों को भी इसे समझना चाहिए। जोशी ने कहा, ‘‘मराठी मेरी मातृ भाषा है और मुझे इस पर गर्व है।’’
जोशी का यह बयान बुधवार को मुंबई के घाटकोपर क्षेत्र में एक कार्यक्रम में की गई टिप्पणी के बाद आया है जिसकी विपक्षी शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की थी।
Published: undefined
इससे पहले जोशी ने बुधवार को कहा था, ‘‘मुंबई में कोई एक भाषा नहीं है। मुंबई के हर हिस्से की अलग-अलग भाषा है। घाटकोपर इलाके की भाषा गुजराती है। इसलिए अगर आप मुंबई में रहते हैं, तो यह जरूरी नहीं है कि आपको मराठी सीखनी पड़े।’’
भैयाजी जोशी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए एनसीपी (शरद पवार) विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा,”अगर घाटकोपर की भाषा गुजराती है, तो मुलुंड, भांडुप, विक्रोली, बोरीवली, अंधेरी में कौन सी भाषाएं इस्तेमाल की जाती हैं?”
Published: undefined
वहीँ, कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, “राज्य में आरएसएस की सरकार है, केंद्र में भी उनकी अपनी सरकार है। इस तरह की भाषाई बहस पैदा करना… सरकार का काम नहीं है। आज महाराष्ट्र में किसानों की फसलें सूख रही हैं, क्या आरएसएस इस पर सरकार को सुझाव नहीं दे सकता? क्या आरएसएस को महाराष्ट्र में बेरोजगारी की चिंता नहीं है? आरएसएस और बीजेपी इस तरह की भाषाई बहस पैदा करके मुख्य मुद्दों से ध्यान भटका रहे हैं…”
Published: undefined
विपक्षी के हमले के बाद जोशी ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, ‘‘मराठी महाराष्ट्र की भाषा है और मुंबई की भी। इसमें कोई दो राय नहीं है। मुंबई में कई भाषाएं बोलने वाले लोग मिलजुलकर रहते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह उम्मीद की जाती है कि बाहर से आने वाले और अन्य भाषाएं बोलने वाले लोग मराठी भी समझें।’’
पीटीआई के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined