देश

क्रिसमस और नए साल के जश्न से पहले राजधानी दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था की गई कड़ी, रात में गश्त बढ़ाने का निर्देश

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने क्षेत्रों में एक पुख्ता योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

दिल्ली पुलिस ने क्रिसमस और नए साल के जश्न से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की
दिल्ली पुलिस ने क्रिसमस और नए साल के जश्न से पहले सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की फोटोः IANS

दिल्ली पुलिस ने क्रिसमस और नए साल के जश्न से पहले पूरे शहर, खासकर इसकी सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और पुलिसकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरियाणा और उत्तर प्रदेश से लगती दिल्ली की सीमाओं पर 2,500 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है।

Published: undefined

अधिकारी ने कहा, ‘‘हरियाणा और उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश के 10 से अधिक स्थानों पर हमने सुरक्षा बढ़ा दी है।’’

उन्होंने बताया कि मध्य और नयी दिल्ली क्षेत्रों में भी सुरक्षा कड़ी कर दी है।

Published: undefined

हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने और राजस्थान के निकट होने के कारण त्योहारों के दौरान अच्छी खासी संख्या में इन राज्यों के लोग दिल्ली में आते हैं।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने कर्मचारियों को रात में गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी में आने वालों पर नजर रखने के लिए होटल की भी जांच की जाएगी। होटल कर्मचारियों को उचित दस्तावेज रिकॉर्ड रखने के लिए कहा गया है।’’

Published: undefined

उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों से आने वाले लोगों के उपद्रव से निपटने के लिए सीमाओं पर अतिरिक्त चौकियां, अवरोधक और बल तैनात किए जाएंगे, जिनमें अर्धसैनिक बलों की तैनाती भी शामिल है।

दिल्ली यातायात पुलिस ने त्योहारों के दौरान मोटरसाइकिल स्टंट और शराब पीकर गाड़ी चलाने पर अंकुश लगाने के लिए भी एक योजना तैयार की है।

Published: undefined

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने क्षेत्रों में एक पुख्ता योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि 15 जिलों के पुलिस उपायुक्त दो पाली में तैनाती की व्यवस्था करेंगे।

पीटीआई

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined