देश

चौतरफा मुसीबतों से घिरे आजम खान, अब जयाप्रदा अभद्र टिप्पणी मामले में शाहबाद पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट

14 अप्रैल को शाहबाद में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक जनसभा में आजम खान ने बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा के पहनावे को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। आजम के इस बयान के बाद काफी हंगामा हुआ था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

रामपुर से सांसद और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में शाहाबाद पुलिस ने आजम के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।

दरअसल 14 अप्रैल को शाहबाद में लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान एक जनसभा में आजम खान ने बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा के पहनावे को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी। आजम के इस बयान के बाद काफी हंगामा हुआ था। बीजेपी ने इस बयान पर कहा था कि ये समाजवादी पार्टी का असली चेहरा है। महिला आयोग ने भी आजम के इस विवादित बयान पर उनको नोटिस जारी करके सफाई देने का आदेश दिया था।

Published: 27 Jul 2019, 2:59 PM IST

बता दें कि अभी हाल ही में लोकसभा में तीन तलाक बिल पर बहस के दौरान आजम खान ने सदन में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की कुर्सी पर बैठीं बीजेपी सांसद रमा देवी के ऊपर भी विवादिती टिप्पणी की थी। आजम ने बीजेपी सांसद रमा देवी से कहा कि वे उन्हें अच्छी लगती हैं। इतनी कि वह उनकी आंखों में आंखें डालें रहें उनका मन करता है। आजम ने आगे कहा कि मैं तो कभी न नजर हटाऊं आपसे। इस बयान को लेकर बीजेपी के कई नेताओं ने काफी हंगामा किया था और आजम खान से माफी मांगने को कहा था।

Published: 27 Jul 2019, 2:59 PM IST

इसके अलावा गुरुवार को आजम खान के जौहर विश्वविद्यालय की अवैध जमीन मामले में भी उन्हें कोर्ट ने झटका देते हुए लोक निर्माण विभाग को नुकसान की भरपाई करने के लिए 3.27 करोड़ का जुर्माना लगाया था।

ज्ञात हो कि जयाप्रदा 2004 और 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर रामपुर से सांसद रह चुकी हैं। इसके बाद साल 2010 में पार्टी विरोधी गतिविधियों की वजह से उन्हें बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया था। 2019 में बीजेपी ने उन्हें रामपुर से मैदान में उतारा था। लेकिन आजम खान ने उन्हें भारी मतों से हरा दिया था।

Published: 27 Jul 2019, 2:59 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 27 Jul 2019, 2:59 PM IST