देश

शरद पवार ने बताई लोकसभा चुनाव में बीजेपी के जीतने की वजह, कहा- बम ब्लास्ट की आरोपी को टिकट देना लोकतंत्र पर हमला

शरद पवार ने कहा कि बम ब्लास्ट की आरोपी को टिकट देना लोकतंत्र पर हमला है। उन्होंने कहा, ‘उस महिला को टिकट देना जिसपर मालेगांव बम ब्लास्ट जैसे गंभीर आरोप लगे हैं, लोकतंत्र को तोड़ने की कोशिश है। यह मध्य प्रदेश से चुनकर आई महिला के बारे में है।’

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार ने ईवीएम और सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोला है। शरद पवार ने ईवीएम के मुद्दे पर कहा कि समस्या ईवीएम या वीवीपैट को लेकर नहीं है, जहां लोग वोट करते हैं। समस्या अंतिम मतगणना के समय चुनाव अधिकारी और मशीन को लेकर है। उन्होंने कहा वकि ईवीएम जो वीवीपैट पर्ची दिखती है, उसे चुनाव अधिकारी के सामने नहीं रखी जाती है। जो वोट गिने जाते हैं वो दूसरी मशीन से होते हैं। तो जो आप वीवीपैट में देखते हैं, वह समान नहीं हो सकता है। ईवीएम की सेटिंग के लिए दो कंपनियां काम करती हैं। हम दिल्ली में तकनीशियनों और विपक्षी दलों के साथ इस पर चर्चा करेंगे।

Published: undefined

पवार ने कहा कि अगर लोगों को पता चलता है कि वे जो वोट डाल रहे हैं वह उनकी पसंद के उम्मीदवार के लिए नहीं जा रहा है, तो वे अब विरोध दर्ज करा सकते हैं। ये लोग भविष्य में कानून हाथ में ले सकते हैं। हमें ऐसा नहीं होने देना चाहिए।

Published: undefined

एनसीपी अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मोदी ने पाकिस्तान हमले की बात कर समाज में दरार पैदा करने की कोशिश की। चुनावों के दौरान हम नोटंबदी और 15 लाख की बात करते रहे, लेकिन बीजेपी राष्ट्रीय सुरक्षा पर बात करती रही। लोग राष्ट्रवाद के बारे में चिंतित थे और इसलिए उन्हें वोट दिया। चुनाव के बाद कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है।

Published: undefined

शरद पवार ने सितंबर 2008 के मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी प्रज्ञा ठाकुर को लोकसभा चुनाव में टिकट दिए जाने पर भी बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बम ब्लास्ट की आरोपी को टिकट देना लोकतंत्र पर हमला है। उन्होंने कहा, ‘उस महिला को टिकट देना जिसपर मालेगांव बम ब्लास्ट जैसे गंभीर आरोप लगे हैं, लोकतंत्र को तोड़ने की कोशिश है। यह मध्य प्रदेश से चुनकर आई महिला के बारे में है।’

Published: undefined

राज्यसभा सांसद पवार ने कहा कि मैं यह नहीं मान सकता कि एक मुसलमान जुमा के रोज ब्लास्ट करेगा जो कि उस समुदाय का पवित्र दिन माना जाता है। पवार ने कहा कि उन्होंने इस मामले में मुसलमानों की गिरफ्तारी का विरोध किया था जिसके बाद तत्कालीन मुबंई एटीएस चीफ हेमंत करकरे ने प्रज्ञा ठाकुर को गिरफ्तार किया था।

Published: undefined

उन्होंने आगे कहा, ‘मालेगांव ब्लास्ट शुक्रवार को एक मस्जिद में हुआ था। मैं यह नहीं मान सकता कि एक मुसलमान जुमा के रोज ब्लास्ट करेगा, इस वजह से मैंने इस घटना में शुरुआत में हुई गिरफ्तारी का विरोध किया था। इसके बाद हेमंत करकरे ने उसे गिरफ्तार किया जो कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान संसद में बैठेगी।’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • जसिंता केरकेट्टा को मिलेगा ‘अज्ञेय शब्द सृजन सम्मान’ और प्रभाशंकर प्रेमी को ‘दक्षिण भारत शब्द हिंदी सेवी सम्मान’

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: जम्मू-कश्मीर में बाढ़ और बादल फटने के बाद मौके पर पहुंचे सीएम उमर अब्दुल्ला, हालात की जानकारी ली

  • ,
  • जम्मू-कश्मीर में बाढ़ से हालात भयावह, कई जगहों पर फंसे लोग, ट्रेन रद्द होने से लोग परेशान, स्टेशनों पर लगी भीड़

  • ,
  • अफगानिस्तान के काबुल में भयावह सड़क दुर्घटना, बस पलटने से 25 लोगों की मौत, 27 घायल

  • ,
  • दिल्ली उपराज्यपाल के फैसले का बढ़ा विरोध, वकीलों का प्रदर्शन, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने अधिसूचना वापस लेने की मांग की