देश

शिवसेना (UBT) और MNS गठबंधन की घोषणा आज, उद्धव और राज ठाकरे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

इससे पहले शिवसेना नेता और सांसद संजय राऊत ने मंगलवार को संकेत दिए कि मुंबई में 15 जनवरी को होने वाले महानगर पालिका चुनावों के लिए शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के बीच गठबंधन की घोषणा बुधवार को हो सकती है।

उद्धव और राज ठाकरे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
उद्धव और राज ठाकरे करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस फोटो: सोशल मीडिया

उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के बीच गठबंधन की घोषणा आज (बुधवार) होने जा रही है। इन दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। हिंदी ‘सामना’ की खबर के मुताबिक, शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के बीच गठबंधन पर अंतिम निर्णय हो गया है। इसके साथ ही अब मुंबई सहित राज्य की विभिन्न महानगरपालिकाओं के चुनाव दोनों दल मिलकर लड़ेंगे।

इसमें कहा गया है कि, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे आज (बुधवार) एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा करने वाले हैं। वर्ली में होटल ब्ल्यू सी में आयोजित होनेवाली इस संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेस को लेकर राजनीतिक हलकों में जबरदस्त उत्सुकता है।

Published: undefined

इससे पहले शिवसेना नेता और सांसद संजय राऊत ने मंगलवार को संकेत दिए कि मुंबई में 15 जनवरी को होने वाले महानगर पालिका चुनावों के लिए शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के बीच गठबंधन की घोषणा बुधवार को हो सकती है।

इन दोनों संगठनों के बीच गठबंधन का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है।

राज्यसभा सांसद ने यहां कहा कि ‘एक पत्रकारवार्ता की जाएगी।’ हालांकि उन्होंने इसके बारे में और अधिक जानकारी नहीं दी लेकिन यह पत्रकारवार्ता शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे तथा मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के बीच होगी।

इससे पहले दिन में उन्होंने दोनों चचेरे भाइयों की एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें लिखा था, ‘‘कल दोपहर 12 बजे’’।

Published: undefined

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के चुनावों के लिए दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की बातचीत काफी समय से जारी है।

राउत ने पत्रकारों को यह भी बताया कि बीएमसी के अलावा, दोनों पार्टियां ठाणे, नवी मुंबई, कल्याण-डोम्बिवली, मीरा भायंदर, नासिक और पुणे महानगर पालिकाओं में गठबंधन के लिए बातचीत कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई को छोड़कर अन्य निकायों में स्थानीय इकाइयों ने पहले ही बातचीत पूरी कर ली है।

Published: undefined

पुणे में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और एनसीपी (शरद चंद्र पवार) के बीच संभावित गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा, ‘‘अगर इस मुद्दे पर हमसे चर्चा होती है तो हम अपनी राय रखेंगे। हम एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार से इस बारे में बात करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) और मनसे पुणे में मिलकर चुनाव लड़ेंगे तथा नासिक, पुणे और मीरा भायंदर में कांग्रेस के साथ बातचीत की जा रही है।

बीएमसी के साथ-साथ महाराष्ट्र की अन्य 28 महानगर पालिकाओं के चुनाव 15 जनवरी को होंगे और मतगणना अगले दिन की जाएगी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined