उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां के हवाई पट्टी पर खड़े एक हेलीकॉप्टर के कुछ लगों ने पुर्जे लूट लिए। हवाई पट्टी पर 10-15 लोग घुसे और उन्होंने हेलीकॉप्टर के पुर्जे-पुर्जे खोल लिए। पायलट ने जब उन्हें ऐसा करने से रोका तो उसके साथ भी मारपीट की गई। पुलिस पर भी लापरवाही के आरोप लगे हैं। पायलट का कहना है कि उसके मामले की पुलिस से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब इसकी शिकायत एसएसपी से की गई है, जिसके बाद मामले की जांच शुरू की गई है।
Published: undefined
हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन रविंद्र सिंह की ओर से मेरठ के एसएसपी को एक प्रार्थना पत्र दिया गया है, जिसमें परतापुर हवाई पट्टी से हेलिकॉप्टर वीटी-टीबीबी के पुर्जे खोलकर ले जाने की शिकायत की गई है। इसमें पायलट ने कहा कि करीब तीन बजे एक टेक्नीशियन ने मुझे फोन पर बताया कि कुछ लोग हेलीकॉप्टर से पुर्जे खोल रहे हैं।
Published: undefined
पायलट रविंद्र सिहं ने बताया कि, घटना की जानकारी मिलते ही वह हेलीपैड पहुंचे और वहां देखा कि 15-20 लोग हेलीकॉप्टर के पुर्जे खोल रहे हैं। जब उन लोगों को ऐसा करने से रोका तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की और मुझे मारने की धमकी भी दी। पायलट ने बताया कि उसने इस तुरंत इस मामले की जानकारी पुलिस की दी, पुलिस घटना स्थल पर आई और लोगों को थाने भी ले गई। लेकिन इस मामले में आगे कोई एक्शन नहीं हुआ। यह घटना 10 मई 2024 की बताई जा रही है।
Published: undefined
इस मामले पर पुलिस का भी बयान आ गया है। एसएसपी मेरठ ने बताया कि यह कोई हेलिकॉप्टर लूट का मामला नहीं है। तीन महीने पुराने इस मामले की मुख्य वजह दो पार्टनरों का विवाद है। अब इस मामले की जांच ब्रह्मपुरी सीओ को सौंप दी गई है और उनसे जल्द ही रिपोर्ट मांगी गई है। वहीं पायलट ने बताया है कि वही इस हेलीकॉप्टर का पायलट और इस कंपनी का सीईओ और डायरेक्टर भी हैं। पायलट ने इसको लेकर डीजीसीए को 31 अक्टूबर, 2023 को एक पत्र भी दिया हुआ है।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined