देश

महारानी एलिजाबेथ के निधन पर भारत में 11 सितंबर को राजकीय शोक, सम्मान में झुका रहेगा राष्ट्रीय ध्वज

ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सम्मान में आज से 10 दिन का राजकीय शोक रहेगा। राजकीय शोक तब तक जारी रहेगा जब तक उनका अंतिम संस्कार नहीं हो जाता। अंतिम संस्कार की तारीख की अभी घोषणा नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि अंतिम संस्कार 10 दिन बाद किया जाएगा।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन से पूरा ब्रिटेन शोक में है। इधर भारत में भी मोदी सरकार ने महारानी एलिजाबेथ के सम्मान में रविवार 11 सितंबर को एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है। इस दिन ब्रिटेन की महारानी के सम्मान में पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

Published: undefined

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरूवार को निधन हो गया और सरकार ने उनके सम्मान में देश भर में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। गृह मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए कहा कि महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर सम्मान के रूप में 11 सितंबर को एक दिवसीय राजकीय शोक होगा।

Published: undefined

वहीं ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सम्मान में आज से 10 दिन का राजकीय शोक का ऐलान कर दिया गया है। जब तक कि महारानी का अंतिम संस्कार नहीं हो जाता, ब्रिटेन में तब तक राजकीय शोक जारी रहेगा। खबरों के मुताबिक महारानी का अंतिम संस्कार 10 दिन बाद किया जाएगा। हालांकि अंतिम संस्कार की तारीख घोषित होना अभी बाकी है।

Published: undefined

उधर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद से बकिंघम पैलेस के बाहर लोगों का भारी हुजूम उमड़ना शुरू हो गया है। महल के बार देश के कोने-कोने से लोग पहुंच रहे हैं और अपने अंदाज में महारानी को अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। महारानी का निधन गुरुवार को स्कॉटलैंड के महल में हो गया। वह 96 वर्ष की थीं। पिछले कुछ दिनों से महारानी की तबीयत ज्यादा खराब थी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: मोदी सरकार में दलित और वंचित होना अपराध बन गया... राहुल गांधी ने हरियाणा में किशोर की हत्या पर घेरा

  • ,
  • अर्थजगतः अमेरिका 150 से ज्यादा देशों पर एक समान टैरिफ लागू करेगा और भारतीय शेयर बाजार लुढ़का

  • ,
  • तेजस्वी ने 35 लाख वोटर के पते पर नहीं मिलने के आयोग के दावे को किया खारिज, BJP का प्रकोष्ठ बन जाने का लगाया आरोप

  • ,
  • खेल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे रसेल और रिद्धिमान साहा बनेंगे कोच

  • ,
  • मोदी राज में दलित, गरीब, वंचित होना अपराध बन गया... राहुल गांधी ने हरियाणा में किशोर की हत्या पर साधा निशाना