देश

बिहार डीजीपी के अजब बोल, कहा- परिजनों की मर्जी के खिलाफ शादी करने के दुखद होते हैं परिणाम

बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस. के. सिंघल ने गुरुवार को लड़कियों को नसीहत देते हुए कहा, "लड़कियां आज शादी करने के लिए मां, पिता की मर्जी के बिना घर से निकल जा रही हैं, जिसके दुखद परिणाम होते हैं।"

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस. के. सिंघल ने गुरुवार को लड़कियों को नसीहत देते हुए कहा, "लड़कियां आज शादी करने के लिए मां, पिता की मर्जी के बिना घर से निकल जा रही हैं, जिसके दुखद परिणाम होते हैं।" उन्होंने माता पिता को भी अपने बेटे, बेटियों से बातचीत करते रहने की सलाह दी।

Published: undefined

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को समाज सुधार अभियान के तहत समस्तीपुर में रहे। इसी मंच से लोगों को संबोधित करते हुए एस के सिंघल ने कम उम्र के बच्चों के अपराध में लिप्त रहने पर भी चिंता जाहिर की।

Published: undefined

पुलिस महानिदेशक ने लड़कियों के परिवार की मर्जी के बिना शादी करने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हमारी कई बच्चियां अपने मां, पिता की मर्जी के खिलाफ जाकर अपनी मर्जी से शादी कर लेती हैं। इसके कई दुखद परिणाम सामने आते हैं। उन्होंने कहा कि कई लड़कियों की हत्या कर दी जाती है तो कई लड़कियां वेश्यावृति तक में पहुंच जाती हैं।

उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि उन लड़कियों का कोई ठिकाना नहीं रह पाता है कि वे जिंदगी में क्या कर पाएंगी। उनका कुछ सही नहीं हो पाता है और उसका काफी अधिक दुख परिवार को उठाना पड़ता है।

Published: undefined

अभिभावकों को भी सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि मां, पिता को अपने बेटे, बेटियों के साथ बराबर बातचीत करनी चाहिए। उन्होंने अभिभावकों को बच्चों को अच्छे संस्कार देने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि अभिभावक बच्चों की भावनाओं को समझें और उनसे जुड़े रहें, जिससे एक अच्छे समाज की संरचना में आपका योगदान रहे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों समाज सुधार अभियान के तहत राज्य के विभिन्न जिलों में पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री गुरुवार को समस्तीपुर में रहे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: ‘आप महात्मा गांधी का नाम हटा देंगे फिर भी देशभक्त, हम विरोध करें तो देशद्रोही’ : TMC सांसद

  • ,
  • मथुरा: जलती बस में फंसी मां ने बचाई बच्चों की जान, पॉलीबैग में भरकर लाए जा रहे क्षत-विक्षत शव, अब तक 13 की मौत

  • ,
  • दुनिया की खबरें: धरने पर फिर बैठीं इमरान खान की बहनें और मेक्सिको में विमान दुर्घटनाग्रस्त, कई लोगों की मौत

  • ,
  • ‘आप महात्मा गांधी का नाम हटा देंगे फिर भी देशभक्त, हम विरोध करें तो देशद्रोही’, TMC सांसद का सरकार पर बड़ा हमला

  • ,
  • अर्थतंत्र की खबरें: बेरोजगारी दर पर आई रिपोर्ट और शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, न्यूनतम स्तर पर पहुंचा रुपया