देश

निर्वाचन आयोग ने तृणमूल के प्रतिनिधिमंडल को मिलने के लिए शुक्रवार को बुलाया, डेरेक ओ ब्रायन ने मांगा था समय

पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को लिखे पत्र में आयोग ने सोमवार को कहा कि तृणमूल प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को सुबह 11 बजे अपने शीर्ष अधिकारियों से मिल सकते हैं।

फोटोः सोशल मीडिया
फोटोः सोशल मीडिया 

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल सहित 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में जारी मतदाता सूचियों विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बीच तृणमूल कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल को मिलने के लिए शुक्रवार को बुलाया है।

पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से आयोग से मिलने का समय मांगा गया था।

Published: undefined

पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी को लिखे पत्र में आयोग ने सोमवार को कहा कि तृणमूल प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को सुबह 11 बजे अपने शीर्ष अधिकारियों से मिल सकते हैं।

निर्वाचन आयोग ने इस बात का उल्लेख किया कि तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन ने पार्टी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय देने का अनुरोध किया था।

निर्वाचन आयोग ने कहा, ‘‘आयोग रचनात्मक संवाद के लिए राजनीतिक दलों के साथ नियमित बातचीत का हमेशा स्वागत करता है।’’

Published: undefined

आयोग ने कहा, ‘‘इसी के तहत, आयोग ने पार्टी के अनुरोध पर विचार किया है और 28 नवंबर को सुबह 11 बजे बैठक के लिए पार्टी के अधिकृत प्रतिनिधि और चार अन्य सदस्यों वाले प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय देने का फैसला किया है।’’

ओ ब्रायन ने रविवार को आयोग को पत्र लिखकर समय मांगा था।

यह प्रस्तावित बैठक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार को पत्र लिखकर हाल के दो मुद्दों में उनके ‘‘तत्काल हस्तक्षेप’’ की मांग की पृष्ठभूमि में होगी।

Published: undefined

ममता बनर्जी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों को राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के उस निर्देश का हवाला दिया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर), मतदाता सूची के शुद्धिकरण की प्रक्रिया या अन्य चुनाव-संबंधित कार्यों के लिए संविदात्मक डेटा-एंट्री ऑपरेटरों और बांग्ला सहायता केंद्र कर्मचारियों को शामिल न करें।

उन्होंने जिस दूसरे विषय का हवाला दिया था, वह निजी आवासीय परिसरों के अंदर मतदान केंद्र स्थापित करने का निर्वाचन आयोग का प्रस्ताव है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • अर्थतंत्र की खबरें: फेस्टिव डिमांड के चलते सोना-चांदी की कीमतों में 1% का जबरदस्त उछाल और रुपया में गिरावट जारी

  • ,
  • ममता ने मतुआ बहुल क्षेत्र में SIR के खिलाफ मार्च निकाला, चुनाव आयोग पर साधा निशाना, 'बीजेपी आयोग' करार दिया

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस सड़कों पर, चुनाव की प्रक्रिया निष्पक्ष नहीं: दीपेंद्र हुड्डा

  • ,
  • खेल: भारत के सामने बड़ी हार का खतरा, 27 रन पर गंवाए 2 विकेट और कोच को लेकर क्या बोले रैना

  • ,
  • SP सांसद अवधेश प्रसाद ने राम मंदिर के ध्वजारोहण में नहीं बुलाए जाने का आरोप लगाया, बोले- दलित होने के कारण...