देश

दिल्ली में प्रदूषण पर बहाना बनाना बंद करे सरकार, ठोस कदम उठाए: मणिकम टैगोर

मणिकम टैगोर ने दावा किया कि केंद्र और दिल्ली सरकार ने कोई ठोस कदम उठाने के बजाय सिर्फ दिखावटी कदम उठाए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ ‘‘एक्यूआई नंबर को मैनेज’’ किया जा रहा है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण का मुद्दा बृहस्पतिवार को लोकसभा में उठाया और कहा कि सरकार को बहाना बनाना बंद कर, ठोस कदम उठाने चाहिए। उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह विषय उठाया।

सदन में कांग्रेस के सचेतक ने कहा, ‘‘दिल्ली में लोग वायु प्रदूषण से इतने परेशान हैं कि सांस नहीं ले पा रहे हैं।’’

Published: undefined

टैगोर ने दावा किया कि केंद्र और दिल्ली सरकार ने कोई ठोस कदम उठाने के बजाय सिर्फ दिखावटी कदम उठाए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सिर्फ ‘‘एक्यूआई नंबर को मैनेज’’ किया जा रहा है।

टैगोर ने कहा, ‘‘हर साल दूसरों पर जिम्मेदारी डाली जाती है, लेकिन जो लोग जरूरी कदम उठा सकते हैं, उनकी जवाबदेही तय नहीं होती।’’

Published: undefined

उन्होंने कहा, ‘‘समयबद्ध योजना बनाई जाए। इलेक्ट्रिक बसों, धूल की निगरानी की व्यवस्था बने, कार्यवाही पर नजर के लिए वॉर रूम बने।’’

टैगोर का कहना था, ‘‘सरकार से कहना चाहता हूं कि बहाना मत बनाइए, ठोस कदम उठाइए।’’

Published: undefined

कांग्रेस सांसद अमरिंद सिंह राजा वड़िंग ने पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति का मुद्दा शून्यकाल में उठाया।

उन्होंने दावा किया, ‘‘पूरा पंजाब डरा हुआ है। हर व्यक्ति को टेलीफोन आ रहे हैं और फिरौती मांगी जा रही है। फिरौती नहीं देने पर हत्या कर दी जा रही है। व्यापारी डरे हुए हैं। पूरा पंजाब डरा हुआ है।’’

वड़िंग ने कहा कि केंद्र सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए ताकि ‘‘पंजाब को बचाया जा सके।’’

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: प्लेन क्रैश में अजित पवार की मौत, संसद में दी गई श्रद्धांजलि, महाराष्ट्र में 3 दिन का शोक घोषित

  • ,
  • संसद के बजट सत्र से पहले विपक्ष की बैठक, रणनीति तैयार, मनरेगा-विदेश नीति समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी

  • ,
  • 'बेहद स्तब्ध और परेशान करने वाली है यह खबर', अजित पवार के निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, राहुल और प्रियंका ने दुख जताया

  • ,
  • यूपी SIR: SP ने सीईओ को सौंपा ज्ञापन, कासगंज-बहराइच-फर्रुखाबाद-बस्ती में एसआईआर में पक्षपात का आरोप

  • ,
  • Ajit Pawar Plane Crash: 'पहले क्रैश हुआ अजीत पवार का विमान, फिर हुए 4 से 5 धमाके', चश्मदीद ने बताया हादसे का मंजर