देश

जेडीयू-बीजेपी में बढ़ रही दूरियां! कुशवाहा बोले- बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला तो करेंगे आंदेालन

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर बिहार में सत्ताधारी गठबंधन के दो घटक दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल (युनाइटेड) में अब दूरियां बढ़ती जा रही हैं।

फोटो: IANS
फोटो: IANS 

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर बिहार में सत्ताधारी गठबंधन के दो घटक दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल (युनाइटेड) में अब दूरियां बढ़ती जा रही हैं। जेडीयू के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार को इस मामले में दो कदम आगे बढ़ते हुए यहां तक कह दिया कि अगर जरूरत पड़ी तो इस मामले को लेकर आंदोलन भी किया जाएगा। कुशवाहा ने सोमवार को कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री या सरकार चाहे तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल सकता है और इसमें आ रही तमाम बाधाओं को भी दूर किया जा सकता है।

Published: undefined

कुशवाहा ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, यह जेडीयू की शुरू से ही मांग रही है। पार्टी आज भी यह मांग कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो इसे लेकर आंदोलन भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने भी अपनी रिपोर्ट में बिहार के पिछड़ेपन की ओर इशारा किया है। ऐसी स्थ्तिी में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि विशेष पैकेज और विशेष राज्य का दर्जा दो अलग-अलग चीजें हैं।

Published: undefined

कुशवाहा यहीं नहीं रुके। उन्होंने बीजेपी के नेताओं द्वारा विशेष पैकेज की राशि को लेकर दिए जा रहे बयान पर कहा कि अगर ज्यादा पैसा बिहार को केंद्र सरकार दे रही है तो उन्हें बताना चाहिए कि किस-किस मद में सरकार पैसा ज्यादा दे रही है, कितना खर्च हुआ, इस बात की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानी चाहिए।

Published: undefined

इधर, कुशवाहा के बयान पर बिहार के मंत्री और बीजेपी के नेता नितिन नवीन ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा राज्यों के विकास के लिए जो भी किया जाना चाहिए, वह सबकुछ किया जा रहा है। सभी को मिलकर बिहार के विकास के लिए मिलकर काम करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र में लोकतांत्रिक तरीके से आंदेालन करने का अधिकार सभी को है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • अर्थतंत्र की खबरें: GST सुधारों पर वित्तमंत्री क्या बोलीं? और ऑनलाइन मनी गेमिंग में हर साल 20,000 करोड़ रुपए स्वाहा

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी बोले- हम मध्ययुगीन काल में वापस जा रहे हैं, जब राजा अपनी मर्ज़ी से किसी को भी हटा सकता था

  • ,
  • लोकसभा में ऑनलाइन गेमिंग बिल पास, टीम इंडिया की स्पॉन्सर ड्रीम-11 हो सकती है बैन, रमी-पोकर पर भी तलवार

  • ,
  • खेल: महाराज ODI के नंबर वन गेंदबाज बने, कुलदीप तीसरे स्थान पर खिसके और एशिया कप के लिए भारतीय हॉकी टीम का ऐलान

  • ,
  • मुंबई की बारिश में डूबा बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन का बंगला! घर के बाहर पानी ही पानी, बाढ़ जैसे हालात