देश

"देश में तैयार किया जा रहा डर और नफरत का माहौल, हिंदुस्तान का धर्म लोकतंत्र और संविधान होना चाहिए पवित्र ग्रंथ"

देश में खतरनाक ध्रुवीकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए उन्होंने दावा किया कि डर और नफरत का माहौल तैयार किया जा रहा है और अल्पसंख्यकों को आज लगता है कि उनका राज्य वैसा ही है जैसा जर्मनी में नाजी शासन के दौरान यहूदियों का था।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

कांग्रेस के सैयद नसीर हुसैन ने मंगलवार को कहा कि भारत एक बहुधर्मी समाज है, लेकिन हिंदुस्तान का धर्म लोकतंत्र और पवित्र ग्रंथ संविधान होना चाहिए।

हुसैन ने कहा कि अल्पसंख्यक अधिकारों का विषय हर उस देश के लिए प्रासंगिक है जो खुद को सभ्य राष्ट्र कहता है, लेकिन देश में मौजूदा माहौल को देखते हुए भारत जल्द ही ‘अल्पसंख्यक से नफरत करने वाला राष्ट्र’ बनने जा रहा है।

Published: undefined

वह राज्यसभा में ‘भारत के संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा’ विषय पर चर्चा में भाग ले रहे थे।

कांग्रेस सदस्य ने कहा, ‘‘यह सरकार सांप्रदायिक विभाजन को राज्य की नीति बनाने की हद तक चली गई है। इससे संविधान निर्माताओं और समावेशी राष्ट्र के उस दृष्टिकोण के साथ धोखा हुआ है, जिसका वे निर्माण करना चाहते थे।’’

Published: undefined

देश में खतरनाक ध्रुवीकरण की राजनीति का आरोप लगाते हुए उन्होंने दावा किया कि डर और नफरत का माहौल तैयार किया जा रहा है और अल्पसंख्यकों को आज लगता है कि उनका राज्य वैसा ही है जैसा जर्मनी में नाजी शासन के दौरान यहूदियों का था।

उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान का अनुच्छेद 25 धार्मिक स्वतंत्रता का मौलिक अधिकार प्रदान करता है और अनुच्छेद 26 धार्मिक मामलों का प्रबंधन करने की स्वतंत्रता प्रदान करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हर हिंदुस्तानी का कोई न कोई धर्म होता है। हम सभी किसी न किसी धर्म में पैदा हुए हैं।’’

Published: undefined

उन्होंने कहा कि हर धर्म में एक पवित्र पुस्तक भी होती है। हुसैन ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हिंदुस्तान का धर्म लोकतंत्र होना चाहिए और पवित्र पुस्तक संविधान होना चाहिए।’’

हुसैन ने बांग्लादेश में हिंदुओं और पाकिस्तान में हिंदुओं एवं सिखों तथा श्रीलंका में तमिलों की भी चर्चा की।

प्रधानमंत्री की उस टिप्पणी का जिक्र करते हुए, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर अपनी राजनीति के लिए संविधान का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था, हुसैन ने कहा, ‘‘कांग्रेस के लिए संविधान देश के विशाल जनसाधारण के लिए सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव का जरिया है।’’

हुसैन ने आश्चर्य जताया कि सत्तारूढ़ पार्टी को समाजवाद से समस्या क्यों है।

Published: undefined

उन्होंने कहा, ‘‘क्या आपको सरकार और सार्वजनिक उपक्रमों में आरक्षण पर आपत्ति है? क्या आपको गरीबों को जमीन देने पर आपत्ति है?... क्या आप नहीं चाहते कि गरीब मजदूरों को मनरेगा के तहत काम मिले।’’

भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ के बारे में प्रधानमंत्री के बयान का जिक्र करते हुए कांग्रेस सदस्य ने पूछा कि सरकार अडानी के मुद्दे पर जेपीसी का गठन क्यों नहीं कर रही है या चुनावी बॉण्ड मुद्दे की जांच क्यों नहीं करा रही है।

उन्होंने सरकार से भ्रष्टाचार के सभी आरोपों की जांच कराने को कहा।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined