देश

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कोहरे ने थामी रेल गाड़ियों की रफ्तार, आज 328 ट्रेनें रद्द, कई देरी से चल रहीं

कोहरे की वजह से रेलवे को आज 328 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। आज रद्द होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। कल भी धुंध की वजह से 318 ट्रेनें रद्द हुईं थी।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है। ठंड और कोहरे की मार ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। कोहरे की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं कई ट्रेनें लेट चल रही हैं। बिहार की राजधानी पटना में भी बढ़ते कोहरे की वजह से कई ट्रेनें रद्द हुई हैं और कुछ ट्रेन देरी से चल रही हैं। एक यात्री ने बताया, "कोहरे की वजह से ट्रेनें देरी से चल रही है। मेरी ट्रेन 5 घंटे की देरी से चल रही है।"

पटना रेलवे स्टेशन के रेलवे अधिकारी बबलू कुमार ने बताया कि कोहरे की वजह से कुछ गाड़ियां लेट हुई हैं। 2 से 3 ट्रेनें लेट हैं। 5 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं।

Published: undefined

कोहरे की वजह से आज 328 ट्रेनें रद्द

कोहरे की वजह से रेलवे को आज 328 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। आज रद्द होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल और एक्‍सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। कल भी धुंध की वजह से 318 ट्रेनें रद्द हुईं थी। कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। 39 ट्रेनों को आज आंशिक रूप से कैंसिल किया गया है। 22 ट्रेनों को रिशैड्यूल किया गया है। आज 13 ट्रेनों को रास्‍ता बदलकर चलाया जा रहा है।

Published: undefined

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

01623 एक्सप्रेस स्पेशल दिल्ली-शामली, 01605 एक्सप्रेस स्पेशल पठानकोट-ज्वालामुखी रोड, 01620 शामली-दिल्ली, 04030, फरुखनगर-दिल्ली सराय रोहिल्ला, 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला-फरुखनगर, 04042 फरुखनगर-दिल्ली सराय रोहिल्ला 04319 स्पेशल लखनऊ-शाहजहांपुर, 04383 स्पेशल प्रयागराज संगम-जौनपुर जंक्शन, 04424 एक्सप्रेस स्पेशल जींद जंक्शन-दिल्ली, 04901 दिल्ली सराय रोहिल्ला-फरुखनगर, 04910 पानीपत- दिल्ली, 05155 एक्सप्रेस स्पेशल छपरा-गोरखपुर, जालंधर सिटी-होशियारपुर, 12033 कानपुर सेंट्रल-नई दिल्ली, 12241 सुपरफास्ट चंडीगढ़-अमृतसर 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल, 12398 महाबोधि एक्सप्रेस नई दिल्ल-गया जंक्शन और 12506 नार्थईस्ट एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या जैसी ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है।

Published: undefined

दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं

दिल्ली आने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं। महाबोधि एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस समेक कई ट्रेनें लेट चल रही हैं, जबकि सुबह 9.30 बजे तक के अपडेट के अनुसार, उत्तर रेलवे की 48 ट्रेनों को कोहरे की वजह से रद्द कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, कोहरे की स्थिति में सुधार होने के साथ ही ट्रेनों के लेट होने का समय भी घट सकता है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined