देश

केंद्र की बीजेपी सरकार पर भड़के उद्धव ठाकरे, बोले- निरंकुश शासन देश के लिए घातक

मुंबई में अपने निवास मातोश्री में उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्ष में पहली बार देश में इतने बड़े पैमाने पर असंतोष नजर आ रहा है।

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे 

 शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को कहा कि निरंकुश शासन देश के लिए घातक है। उन्होंने यह कहते हुए केंद्र में गठबंधन सरकार की आवश्यकता बतायी कि ऐसे शासनों ने अतीत में ‘अच्छी तरह काम किया’ है।

उन्होंने कहा कि मजबूत नेता की जरूरत है किंतु उसे सभी को साथ लेकर चलना चाहिए।

Published: undefined

मुंबई में अपने निवास मातोश्री में उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्ष में पहली बार देश में इतने बड़े पैमाने पर असंतोष नजर आ रहा है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के कई पदाधिकारी शिवसेना (यूबीटी) में शामिल हो गये।

Published: undefined

उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘‘ निरंकुश शासन देश के लिए घातक है। एक समय था जब यह महसूस किया गया कि गठबंधन सरकार नहीं होनी चाहिए। लेकिन पी वी नरसिंह राव, अटल बिहारी वाजपेयी और मनमोहन सिंह ने गठबंधन सरकारें अच्छी तरह चलायीं।’’

Published: undefined

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ अपवादों को छोड़कर, देश में गठबंधन सरकारों ने काम किया है। हम एक मजबूत देश और एक गठबंधन सरकार चाहते हैं। हम एक मजबूत नेता चाहते हैं किंतु वह ऐसा व्यक्ति हो जो सभी को साथ लेकर चल सके।’’

उन्होंने कहा कि विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन सरकार दे सकता है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा कि महा विकास आघाडी के दल शीघ्र राज्य में संयुक्त रैलियां करेंगे।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बिहार चुनाव और उपचुनाव: 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की जब्ती, चुनाव आयोग की इन राज्यों में भी कड़ी निगरानी जारी

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: मध्य प्रदेश में किसानों की समस्याओं पर गरमाई सियासत, कांग्रेस का 6 नवंबर को सीधी में धरना प्रदर्शन

  • ,
  • अर्थतंत्र की खबरें: अक्टूबर में दफ्तरों की नौकरी में नौ प्रतिशत की गिरावट और शेयर बाजार में तेजी

  • ,
  • नीतीश को डुबाने की चाल चल रहे हैं पीएम मोदी, चुनाव बाद दूध से मक्खी की तरह बाहर निकाल फेकेंगे: खड़गे

  • ,
  • खेल: श्रीनगर के होटल में फंसे गेल, राइडर जैसे पूर्व स्टार क्रिकेटर और आखिरी दो टी20 मैच नहीं खेलेंगे ट्रेविस हेड