देश

यूपी उपचुनाव: 'मिल्कीपुर में भी चुनाव में गड़बड़ी करने की रणनीति बना रही बीजेपी', अखिलेश यादव का आरोप

अखिलेश ने कहा, “पांच फरवरी को मिल्कीपुर के उपचुनाव में जनता ने समाजवादी पार्टी पर ही भरोसा करने का मन बना लिया है। यह उपचुनाव जीतना लोकतंत्र के लिए भी आवश्यक है। मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों का असर अगले विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा।”

मिल्कीपुर में भी चुनाव में गड़बड़ी करने की रणनीति बना रही बीजेपी: अखिलेश यादव
मिल्कीपुर में भी चुनाव में गड़बड़ी करने की रणनीति बना रही बीजेपी: अखिलेश यादव फोटोः IANS

समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को दावा किया कि पिछले उपचुनावों की तरह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रशासनिक तंत्र के दुरुपयोग से मिल्कीपुर के उपचुनाव में गड़बड़ी करने की रणनीति बना रही है।

पिछले वर्ष नवंबर में उत्तर पद्रेश की नौ विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सात सीटों पर बीजेपी नीत राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्‍मीदवारों ने जीत हासिल की जबकि एसपी को सिर्फ दो सीटों पर ही संतोष करना पड़ा था।

Published: undefined

अखिलेश यादव ने शनिवार को समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय-लखनऊ में डॉ राममनोहर लोहिया सभागार में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि “पिछले उपचुनावों की तरह बीजेपी प्रशासनिक तंत्र के दुरुपयोग से मिल्कीपुर में भी चुनाव में गड़बड़ी करने की रणनीति बना रही है।”

सपा मुख्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक यादव ने कहा कि “अभी से ग्राम प्रधानों को धमकियां दी जा रही हैं। विपक्षी कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं ताकि वे समाजवादी पार्टी के पक्ष में प्रचार न कर सके, लेकिन बीजेपी की एक चाल भी कामयाब नहीं हो सकेगी।”

Published: undefined

सपा प्रमुख ने कहा, “पांच फरवरी को मिल्कीपुर के उपचुनाव में जनता ने समाजवादी पार्टी पर ही भरोसा करने का मन बना लिया है। यह उपचुनाव जीतना लोकतंत्र के लिए भी आवश्यक है। मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजों का असर अगले विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा।”

अखिलेश यादव ने कहा है कि जनता समझ चुकी है कि बीजेपी कभी भी सच क्यों नहीं बोलती है। झूठ और लूट ही उसका एक मात्र मिशन है और विकास का उसके पास कोई विजन नहीं है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “सत्ता का दुरुपयोग कर बीजेपी झूठे आश्वासन देती है और विपक्ष को बदनाम करने के लिए नए-नए बहाने गढ़ती है।”

Published: undefined

यादव ने कहा, “अब जनता मिल्कीपुर उपचुनाव सहित 2027 के चुनावों में भी उसे करारी शिकस्त देने का इरादा कर चुकी है। बीजेपी जैसे 2017 में प्रदेश की सत्ता में आई थी 2027 में वैसे ही सत्ता से बाहर हो जाएगी।”

उन्होंने कहा कि बीजेपी की लाख साजिशों के बावजूद जनता की सर्वोपरि ताकत को नकारा नहीं जा सकता है। समाजवादी पार्टी पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के संकल्प के साथ सबको जोड़ने में लगी है। इसके तहत सामाजिक न्याय की सफलता में सबकी भागीदारी रहेगी। समाजवादी पार्टी लोकतंत्र, समाजवाद और संविधान के लिए प्रतिबद्ध है।

Published: undefined

सपा के अवधेश प्रसाद के फैजाबाद (अयोध्या) से सांसद चुने जाने के बाद मिल्कीपुर सीट रिक्त हुई है। प्रसाद 2022 के विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर से निर्वाचित हुए थे। मिल्कीपुर में उपचुनाव के लिये पांच फरवरी को मतदान होना है और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी। बीजेपी ने मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए चंद्रभान पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि समाजवादी पार्टी ने फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारकर समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला किया है, जो ‘इंडिया’ गठबंधन का एक घटक दल है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined