देश

मानिकपुर रेलवे स्टेशन के पास वास्को डि गामा-पटना एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरे, 3 की मौत, 9 घायल

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हादसे के बाद मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये,घायलों को एक-एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये मदद की राशि देने की घोषणा की है।

फोटो: सोशल मीडिया 
फोटो: सोशल मीडिया  

उत्तर प्रदेश में मानिकपुर रेलवे स्टेशन के निकट वास्को डि गामा-पटना एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर गये। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी, जबकि रेलवे के मुताबिक हादसे में 10 लोगों के घायल होने की खबर है। पटना जा रही 12741 वास्को डि गामा एक्सप्रेस सुबह 4 बजकर 18 मिनट पर जैसे ही मानिकपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 से होकर गुजरी, इसके 13 डिब्बे पटरी से उतर गये। हादसे में एक बोगी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। रेलगाड़ी के जो डिब्बे बेपटरी हुए हैं, उसमें एस-3, एस-4, एस-5, एस-6, एस-7, एस-8, एस-9, एस-10, एस-11, दो अतिरिक्त स्लीपर कोच और दो जनरल डिब्बे हैं। मौके पर अधिकतारी पहुंच गए है और राहत और बचाव कार्य जारी है।

Published: 24 Nov 2017, 12:50 PM IST

एडीजी ला एंड आर्डर आनंद कुमार का कहना है कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन से सभी यात्रियों को निकाल लिया गया है। शुरुआती जांच में पटरी टूटने को हादसे की वजह बताया जा रहा है। ट्रेन हादसे की वजह से मुंबई, गोवा और पटना जाने वाली ट्रेनों के अलावा कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। रेलवे विभाग के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं और उन्होंने बताया है कि अब कोई भी यात्री डिब्बों में नहीं फंसा है।

उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि दुर्घटना की वजह पटरियों में दरार आना है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये मदद की राशि देने की घोषणा की है। गोयल ने ट्वीट कर कहा, “राहत एवं बचाव कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया। उत्तर प्रदेश के मानिकपुर में वास्को डि गामा-पटना एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के मामले की जांच के आदेश दिये गये हैं।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेल दुर्घटना में यात्रियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

Published: 24 Nov 2017, 12:50 PM IST

वहीं दूसरी ओर 24 घंटे के अंदर दूसरी ट्रेन हादसा का शिकार हुई है। ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में कोयले से लदी एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हादसे में मालगाड़ी के 14 डिब्बे पटरी से उतर गये। इस घटना में फिलहाल किसी हताहत होने की खबर नहीं है। हादसे के बाद इस रूट पर रेलों का आवागमन ठप हो गया है।

Published: 24 Nov 2017, 12:50 PM IST

उत्तर प्रदेश में अब तक कुछ ट्रेन हादसे

  • 7 सितंबर,2017: हावड़ा से जबलपुर जा रही शक्तिपुंज एक्सप्रेस का इंजन और 6 डिब्बे सोनभद्र के फफराकुंड स्टेशन के पास पटरी से उतर गए।
  • 20 अगस्त,2017: यूपी के मुजफ्फरनगर में खतौली रेलवे स्टेशन के पास पुरी-हरिद्वार एक्सप्रेस (उत्कल एक्सप्रेस) के 12 डि‍ब्बे पटरी से उतरने से 23 लोगों की मौत हुई।
  • 20 फरवरी 2017: कालिन्दी एक्सप्रेस के टुंडला में 12 डिब्बे पटरी से उतरने से 23 लोगों की मौत।
  • 20 नवंबर 2016: कानपुर के पास इंदौर-पटना एक्सप्रेस हादसे की शिकार हो गयी, हादसे में 121 लोगों की मौत हुई।
  • 20 मार्च 2015: रायबरेली के बछरावां के पास देहरादून-वाराणसी एक्सप्रेस हादसे में 32 लोगों की मौत।

Published: 24 Nov 2017, 12:50 PM IST

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: 24 Nov 2017, 12:50 PM IST