देश

सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध की वीडियो आई सामने, सीढ़ियों से उतरकर भागता दिखा हमलावर

इससे पहले पुलिस ने अपने बयान में बताया था कि हम इस मामले में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में दो शख्स नजर आ रहे हैं।

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की पहली तस्वीर
सैफ अली खान पर हमला करने वाले की पहली तस्वीर  

फिल्म स्टार सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध की पहली तस्वीर सामने आई है। हमलावर की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। मुंबई पुलिस इस घटना की जांच कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने बताया कि सैफ की बिल्डिंग के बगल वाली बिल्डिंग से एक शख्स उनके घर में घुसता हुआ नजर आ रहा है। इसका वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कैसे यह शख्स अभिनेता के घर में घुस रहा है। संदिग्ध आरोपी उसी बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है, जिसके 12वें फ्लोर पर सैफ अपने परिवार संग रहते हैं।

Published: undefined

इससे पहले पुलिस ने अपने बयान में बताया था कि हम इस मामले में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में दो शख्स नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस के लिए यह कह पाना मुश्किल हो रहा है कि आखिर इन दोनों में से अभिनेता पर हमला करने वाला कौन है? पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। इस घटना की जांच के लिए 15 टीमों का गठन किया गया है।

Published: undefined

सूत्रों के मुताबिक, करीना कपूर बुधवार रात करीब 1:30 बजे एक पार्टी अटेंड कर घर लौटी थीं और सैफ पर यह हमला करीब दो बजे हुआ। दरअसल, हमलावर ने सैफ की घरलू सहायिका पर हमला किया। इस दौरान बीच-बचाव में आए अभिनेता को भी चोट लग गई। सैफ पर छह बार चाकू से वार हुआ है, इसमें से दो जख्म काफी गहरे हुए हैं।

Published: undefined

उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब उनकी हालत स्थिर है। उनकी सर्जरी सफल हो गई है। इस बारे में अभिनेता के टीम ने खुद जानकारी दी। अभिनेता के टीम ने उन सभी डॉक्टरों का शुक्रिया भी अदा किया, जिन्होंने सैफ की सर्जरी की।

 वहीं, अभिनेता से मिलने उनके बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान लीलावती अस्पताल पहुंचे। इस दौरान मीडिया ने उनसे इस बारे में कई सवाल किए। लेकिन, उन्होंने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।

बॉलीवुड एक्टर का घर मुंबई स्थित बांद्रा के पॉश इलाके में है। उनके घर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी हैं। ऐसे में उनके घर में चोरी करने की घटना काफी हैरान करने वाली है। इस पूरे मामले की जांच जारी है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined