
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने सोमवार को दावा किया है कि सत्तारूढ़ महायुति के कम से कम 40 विधायक एक महीने में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में शामिल हो सकते हैं।
Published: undefined
मुंबई में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, "महायुति के घटक दलों शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक अगले एक महीने में 'घर वापसी' के लिए कांग्रेस और एनसीपी (एसपी) के संपर्क में हैं।"
Published: undefined
उन्होंने दावा किया, "लोकसभा चुनाव और उसके बाद के घटनाक्रम के बाद उनके कई विधायक हमारे संपर्क में हैं। वे अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वापस आना चाहते हैं।"
Published: undefined
विजय वडेट्टीवार का यह बयान एनसीपी (एसपी) विधायक रोहित पवार की तरफ से किए गए इसी तरह के दावे के कुछ दिनों बाद आया है। रोहित पवार ने कहा था कि अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के लगभग 19-20 विधायक शरद पवार के पक्ष में लौटना चाहते हैं।
Published: undefined
हालांकि, एनसीपी और शिवसेना नेताओं ने कहा है कि उनके विधायक उनके साथ हैं। उन्होंने एनसीपी (एसपी)-कांग्रेस के दावों को हताशा से उपजा हुआ बताकर खारिज कर दिया था।
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined