देश

जानिए पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने पर क्या है कप्तान कोहली की राय?

कोहली ने कहा, “आतंकी हमले की घटना दुखद थी। हमले में मारे गए शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी और टीम संवेदना प्रकट करती है। पाकिस्तान से खेलना है या नहीं इस संबंध में देश, सरकार और बोर्ड का फैसला अंतिम होगा। हमें जो भी आदेश मिलेगा हम वहीं करेंगे।”

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया 

पुलवामा हमले का असर खेल के मैदानों पर भी हो रहा है। पाकिस्तान के साथ क्रिकेट विश्व कप में भारत को मैच खेलना चाहिए या नहीं इस पर पूरे देश में चर्चा है। हर आम और खास इस पर अपनी सलाह दे रह हैं। कप्तान विराट कोहली ने भी टीम इंडिया की राय को रखा है। ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले पहले टी-20 से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट ने कहा कि टीम का स्टैंड वही होगा जो देश, बीसीसीआई और सरकार तय करेगी। कोहली ने कहा कि जो भी फैसला होगा टीम उसे मानेगी।

कोहली ने कहा, “आतंकी हमले की घटना दुखद थी। हमले में मारे गए शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी और टीम संवेदना प्रकट करती है। पाकिस्तान से खेलना है या नहीं इस संबंध में देश, सरकार और बोर्ड का फैसला अंतिम होगा। हमें जो भी आदेश मिलेगा हम वहीं करेंगे।”

Published: undefined

बता दें कि पुलावाम में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद से ही पूरे देश में पाकिस्तान के प्रति गुस्सा है। पाकिस्तान से हर तरह के रिश्ते खत्म करने की बात कही जा रही है। क्रिकेट विश्व कप इसी साल जून में इंग्लैंड में खेला जाना है। 16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाना है। पूर्व क्रिकेटरों से लेकर नेताओं ने भी कहा है कि भारत इस मैच को न खेले। हालांकि इस पर बीसीसीआई ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है। बासीसीआई का कहना है कि सरकार जो भी फैसला लेगी उसे माना जाएगा।

वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने पुलवामा हमले के बाद क्रिकेट को निशाना बनाने को निराशा जनक बताया है। सरफराज का कहना है कि यह मैच जरूर होना चाहिए।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined