देश

विष्णुदेव साय सरकार ने अंधकार में डाला छत्तीसगढ़ के 2897 बच्चों का भविष्य: पूर्व सीएम भूपेश बघेल का आरोप

उन्होंने कहा, "जब इन्होंने खुद भर्ती की है, तो इनको न्यायालय में खड़े होकर कहना चाहिए कि हम बच्चों को कहीं न कहीं लगाएंगे। यह लोग न्यायालय में चुप्पी साध गए। जिसकी वजह से 2897 बच्चे, जिसमें आधे से ज्यादा आदिवासी हैं, उनका भविष्य अंधकारमय कर दिया।

छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल  फोटोः IANS

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने राज्य की मौजूदा विष्णुदेव साय सरकार पर कई आरोप लगाए। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि राज्य की विष्णुदेव साय सरकार ने राज्य के 2897 बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। 

Published: undefined

 उन्होंने कहा कि न्यायालय ने बच्चों के विरुद्ध फैसला दिया है, तो सरकार उस फैसले को बदल भी सकती है। इससे पहले कैबिनेट ने खुद के कई फैसलों को बदला है। मुख्यमंत्री खुद आदिवासी वर्ग से आते हैं। फिर भी उन्होंने बच्चों की नहीं सुनी। सरकार उन बच्चों को अभी भी नौकरी में ले सकती है।

Published: undefined

उन्होंने कहा, "प्रदेश के 2897 बच्चों को मिली हुई नौकरी विष्णु देव साय सरकार ने छीन ली। नए साल पर उन्होंने राज्य के बच्चों का भविष्य अंधकार में कर दिया। यह देश में पहली सरकार है, जिसने मिली हुई नौकरी बच्चों से छीनने का काम किया है। यह लोग यह आरोप लगा रहे हैं कि यह भर्ती कांग्रेस के समय की है। हां हमने यह भर्ती शुरू की थी, कुछ लोग न्यायालय गए थे, तो हमने कहा था कि न्यायालय का जो आदेश होगा, उसे सभी मानेंगे। जब भाजपा की सरकार आई तो उन्होंने दो किस्तों में भर्ती की। दो किस्त मेरे शासनकाल में भर्ती हुई और दो किस्त सीएम साय के शासनकाल में भर्ती हुई।"

Published: undefined

उन्होंने कहा, "जब इन्होंने खुद भर्ती की है, तो इनको न्यायालय में खड़े होकर कहना चाहिए कि हम बच्चों को कहीं न कहीं लगाएंगे। यह लोग न्यायालय में चुप्पी साध गए। जिसकी वजह से 2897 बच्चे, जिसमें आधे से ज्यादा आदिवासी हैं, उनका भविष्य अंधकारमय कर दिया। मुख्यमंत्री खुद आदिवासी वर्ग से आते हैं, फिर भी उन्होंने बच्चों की नहीं सुनी। सरकार उन बच्चों को अभी भी ले सकती है। इससे पहले भी कैबिनेट ने अपने कई फैसलों को बदला है, तो वह लोग इस फैसले को भी बदल सकते हैं।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined