बिहार में कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' सोमवार को पटना में एक प्रतीकात्मक पदयात्रा के साथ संपन्न होने जा रही है। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सत्ताधारी गठबंधन एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर पूरे देश साथ आ रहा है। खेड़ा ने कहा कि पिछले 10 सालों से वोट की चोरी हो रही है।
Published: undefined
पवन खेड़ा ने सोमवार को पटना में मीडिया से बात करते हुए कहा, "पूरा देश साथ आ रहा है क्योंकि ये मुद्दा केवल बिहार तक सीमित नहीं है बल्कि देश के एक-एक मतदाता के मताधिकार का है। उनका वोट चोरी हो रहा है। पिछले 10 साल से हम देख रहे हैं कि जिन चुनावों में हमारे जीतने की संभावना भी रहती है, उसमें वोट चोरी करके वे (एनडीए) गद्दी पर बैठ जाते हैं।"
Published: undefined
वहीं पवन खेड़ा ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत के मुद्दे पर कहा, "वे बीएलए के माध्यम से हमारी आपत्तियों को स्वीकार ही नहीं कर रहे हैं। हमने 89 लाख शिकायतें आप (चुनाव आयोग) तक पहुंचाई है लेकिन आप कह रहे हैं कि प्रक्रिया गलत है। ये सब वोट चोरी करने की बहानेबाजी हैं।"
Published: undefined
'वोटर अधिकार यात्रा' 25 जिलों से होकर 1,300 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर चुकी है। इंडिया गठबंधन ने इस यात्रा को राज्य में 'वोट चोरी' के खिलाफ एक जन आंदोलन के रूप में पेश किया है।
17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई यह यात्रा राज्य की राजधानी पहुंचने से पहले औरंगाबाद, गया, नालंदा, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा से होकर गुजरी है।
Published: undefined
कांग्रेस की 'वोटर अधिकार यात्रा' चुनाव आयोग के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के विरोध में आयोजित की गई। इस महीने की शुरुआत में शुरू हुई इस यात्रा को इंडिया ब्लॉक का समर्थन प्राप्त है। यहां तक कि इस यात्रा में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी शामिल हो चुके हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined