देश

वोटर अधिकार मार्च: 'आखिरकार वोट चोरी करने वाला समूह अब पकड़ा गया,' BJP पर बरसे इंडिया गठबंधन के नेता

हेमंत सोरेन ने कहा कि आज फूट डालो राजनीति करो चल रहा है। धनबल के दम पर जनप्रतिनिधियों को डराया जा रहा है। ये 'वोट चोरी' बहुत पहले से चल रही है। लेकिन आखिरकार वोट चोरी करने वाला समूह पकड़ा गया।

बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में उमड़ा जनसैलाब फोटोः @INCIndia

बिहार में चल रहे 'वोटर अधिकार यात्रा' का आज समापन हो गया। इस अवसर पर इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल शिवसेना (यूबीटी) सीपीआई (माले), जेएमएम और वीआईपी के नेताओं ने भी सभा को संबोधित किया। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट चोरी बहुत पहले से चल रही है लेकिन अब इसकी सच्चाई सब के सामने आ गई है।

Published: undefined

आखिरकार वोट चोरी करने वाला समूह अब पकड़ा गया- हेमंत सोरेन

पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन के दौरान अपने संबोधन के दौरान झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज हम नहीं जागे तो कभी नहीं जाग पाएंगे। चाहे नोटबंदी की बात हो, आपदा की बात हो या बाकी के मुद्दे की बात हो। हमारे देश के किसान, आदिवासी, दलितों पर शोषण हो रहा है। आज फूट डालो राजनीति करो चल रहा है। धनबल के दम पर जनप्रतिनिधियों को डराया जा रहा है। ये 'वोट चोरी' बहुत पहले से चल रही है। लेकिन आखिरकार वोट चोरी करने वाला समूह पकड़ा गया।

ये चुनाव सिर्फ चुनाव नहीं बल्कि बिहार और पूरा देश बचाने का संकल्प है।

Published: undefined

वोट का अधिकार हमारे संविधान ने दिया- एनी राजा

पटना में वोटर अधिकार यात्रा के समापन के दौरान अपने संबोधन के दौरान सीपीआई नेता एनी राजा ने कहा कि वोट का अधिकार हमारे संविधान ने हमें दिया है किसी के बाप ने नही ंदिया। वोट हमारा अधिकार है और ये हमें संविधान से मिला है। हमें इस संवैधानिक हक को सुरक्षित रखना है। वोट चोरी के खिलाफ हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी और देश की जनता के साथ मिलकर हम वोट चोरों को सत्ता से उतारकर रहेंगे। हम लड़ेंगे और जीतेंगे।

Published: undefined

राहुल और तेजस्वी को लेकर क्या बोले संजय राउत

वोटर अधिकार यात्रा के समापन में अपने संबोधन में संजय राउत ने कहा कि राहुल और तेजस्वी ने इस यात्रा से क्रांति की मशाल जलाई है। इस यात्रा में राहुल- तेजस्वी के साथ बिहार ही नहीं पूरा देश चला है। पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए संजय राउत ने कहा कि हमारे वोट चोरों के सरदार चीन में बैठे हैं। ये आवाज चीन तक जानी चाहिए।

Published: undefined

महागठबंधन और जनता की ताकत से डर गए हैं नीतीश

सीपीआई (माले) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने दावा किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) जैसे कदमों से लोकतांत्रिक प्रणाली को खत्म करने का प्रयास हो रहा है।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, "जब पहले "चौकीदार चोर है" का नारा दिया गया था तो संघ परिवार के लोगों ने अपने नाम से पहले चौकीदार लगा लिया था। लेकिन इस बार वो अपने नाम से पहले "वोट चोर" नहीं लगा रहे।"

उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन और जनता की ताकत से भारतीय जनता पार्टी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार डरे हुए हैं।

Published: undefined

मुकेश सहनी ने बीजेपी पर लगाए 'वोट चोरी' के आरोप

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के नेता मुकेश सहनी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता में बने रहने के लिए वोट चोरी करने के साथ विपक्षी दलों के विधायकों और सांसदों को तोड़ती है। उन्होंने जनता का आह्वान किया कि वे बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाएं।

Published: undefined

इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और 'इंडिया’ गठबंधन के कई अन्य नेताओं ने गांधी मैदान से डाक बंगला चौराहे तक एक खुले वाहन में सवार होकर मार्च निकाला।

'वोटर अधिकार यात्रा' 25 जिलों में 110 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों से गुजरी और इसमें 1300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की गई।

सासाराम से 17 अगस्त को निकाली गई इस यात्रा को बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के व्यापक चुनाव अभियान के तौर पर देखा जा रहा है। इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

यह यात्रा रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर और कुछ अन्य क्षेत्रों से गुजरी।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined