देश

'देश में वोट की हो रही चोरी’, राहुल गांधी ने 'सबूतों के साथ' किया दावा, चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ पहले हमारे पास इसका सबूत नहीं था कि बीजेपी के साथ मिलकर धांधली की जा रही है...इसके बाद हमने इसका पता लगाने का फैसला किया।’’

फोटो: विपिन
फोटो: विपिन 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कर्नाटक के एक विधानसभा क्षेत्र का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर धांधली करके भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को फायदा पहुंचाया गया।

उन्होंने ‘वोट चोरी’ शीर्षक से संवाददाताओं के समक्ष कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची के आंकड़ों की प्रस्तुति दी और धांधली का दावा किया।

राहुल गांधी ने ‘‘चुनाव धांधली’’ के सबूत एकत्र करने में कुल छह महीने का समय लगा है। उन्होंने दावा किया कि निर्वाचन आयोग मतदाता सूचियों को ‘मशीन के पढ़ने योग्य’ (मशीन रीडेबल) डेटा उपलब्ध नहीं करा रहा है ताकि ये सब पकड़ा नहीं जा सके।

Published: undefined

राहुल गांधी ने कहा कि उनकी टीम ने बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र के डेटा का विश्लेषण किया और फिर गड़बड़ी का पता किया।

उन्होंने दावा किया कि बीजेपी बेंगलुरु मध्य लोकसभा सीट के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में छह में पिछड़ गई, लेकिन महादेवपुरा में उसे एकतरफा वोट मिला।

राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 मतों की चोरी की गई।

उन्होंने कहा, ‘‘एक पते पर 50-50 मतदाता थे...कई जगहों पर नाम एक थे, फोटो अलग अलग थे।’’

Published: undefined

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हमारे संविधान में जो बातें निहित हैं वो इस तथ्य पर आधारित हैं कि एक व्यक्ति को एक वोट का अधिकार होगा। सवाल यह है कि अब यह विचार कितना सुरक्षित है कि एक व्यक्ति को एक वोट अधिकार मिलेगा?’’

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘पिछले कुछ समय से जनता में एक संदेह था। सत्ता विरोधी माहौल दल के खिलाफ होता है, लेकिन बीजेपी इकलौती ऐसी पार्टी जिसके खिलाफ यह माहौल नहीं होता।’’

उन्होंने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव का उल्लेख करते हुए कहा कि सर्वेक्षण कुछ कह रहे थे, लेकिन नतीजे कुछ और हो गए।

Published: undefined

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘जब ईवीएम नहीं था तो पूरा देश एक दिन वोट करता था, लेकिन आज के जमाने में कई चरणों में मतदान होता है...ऐसे में लंबे समय से संदेह की स्थिति थी।’’

राहुल गांधी ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में पांच महीनों के भीतर इतने मतदाताओं के नाम जोड़ दिए गए, जो पहले पांच साल की अवधि में नहीं जोड़े गए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के दौरान एक करोड़ मतदाता बढ़ गए। हम निर्वाचन आयोग के पास गए...हमने पूरी निश्चितता के साथ यह कहा कि महाराष्ट्र में चुनाव की चोरी की गई।’’

उनके अनुसार, निर्वाचन आयोग ने ‘मशीन से पढ़ने योग्य’ (मशीन रीडबल) मतदाता सूची देने से इनकार कर दिया।

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘ पहले हमारे पास इसका सबूत नहीं था कि बीजेपी के साथ मिलकर धांधली की जा रही है...इसके बाद हमने इसका पता लगाने का फैसला किया।’’

Published: undefined

राहुल गांधी ने बताया कि किस तरह से वोट चोरी का उन्होंने पता लगाया। उन्होंने एक लिस्ट दिखाई और बताया कि ऐसी लिस्ट होती है और एक व्यक्ति की फोटो को लेकर हम हर शीट में चेक करते हैं कि यह व्यक्ति का नाम दो बार तो नहीं आया है। इसने दो बार तो वोट नहीं किया है। राहुल गांधी ने कहा कि इस वोटर लिस्ट में कई लोगों के पिता के नाम के आगे कुछ भी लिखा गया है। वोटर लिस्ट में कई मकानों का एड्रेस शून्य हैं। डुप्लीकेट वोटरों की संख्या बहुत ज्यादा है। 11 हजार संदिग्ध ऐसे हैं, जिन्होंने तीन बार वोट डाला। ये लोग कहां से आ रहे हैं? एक ही पते पर 46 वोटर्स हैं।

Published: undefined

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया है कि बीजेपी के हित में वोटों की चोरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस संबंध में कई सबूत इकट्ठा किए हैं, जिन्हें जल्द सार्वजनिक किया जाएगा।

मतदाता सूची (वोटर लिस्ट) के मुद्दे पर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा और पूछा कि आयोग इस गंभीर मामले पर चुप क्यों है? उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कुछ ही महीनों के भीतर लाखों नए मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट में जोड़े गए, जो बेहद चिंताजनक और संदिग्ध हैं।

Published: undefined

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि शाम पांच बजे के बाद अचानक वोटिंग प्रतिशत में असामान्य वृद्धि होना भी हैरान करने वाला पहलू है, जिस पर आयोग को जवाब देना चाहिए। उन्होंने यह मांग की कि चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग को तुरंत स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।

Published: undefined

राहुल गांधी ने बीते एक अगस्त को दावा किया था कि निर्वाचन आयोग ‘वोट चोरी’ में शामिल है और इस बारे में उनके पास ऐसा पुख्ता सबूत है जो ‘एटम बम’ की तरह है जिसके फटने पर आयोग को कहीं छिपने की जगह नहीं मिलेगी।

पीटीआई के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • राहुल गांधी 17 अगस्त को बिहार में 'मतदाता अधिकार यात्रा' की शुरुआत करेंगे, SIR के खिलाफ तेज होगा अभियान

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: राहुल गांधी के घर पर 'इंडिया' गठबंधन' की बैठक, उप-राष्ट्रपति उम्मीदवार और SIR सहित इन मुद्दों पर चर्चा

  • ,
  • इंडिया गठबंधन की बैठक में 'वोट चोरी' के मुद्दे पर चर्चा, राहुल गांधी ने साथी नेताओं को दी धोखाधड़ी पर प्रेजेंटेशन

  • ,
  • दुनिया की खबरें: ट्रंप की नीतियों ने अमेरिका-भारत के रिश्ते में बढ़ाया तनाव और सेना प्रमुख बनेंगे राष्ट्रपति?

  • ,
  • चुनावी धोखाधड़ी के खिलाफ शुक्रवार को बेंगलुरू में कांग्रेस की बड़ी रैली, खड़गे और राहुल गांधी भी होंगे शामिल