देश

वक्फ संशोधन विधेयक: सपा सांसद महिबुल्लाह नदवी ने केंद्र पर साधा निशाना, बोले- गैर-लोकतंत्रिक तरीके अपना रही सरकार

सपा सांसद ने इस आंदोलन को संविधान को बचाने की लड़ाई बताया और कहा कि यह सिर्फ हिंदू-मुसलमान का मामला नहीं है, बल्कि यह पूरे देश के संविधान की रक्षा का मुद्दा है।

सपा सांसद महिबुल्लाह नदवी
सपा सांसद महिबुल्लाह नदवी 

समाजवादी पार्टी के सांसद महिबुल्लाह नदवी ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि वह गैर लोकतांत्रिक तरीके से काम करना चाहती है।

नदवी ने बिहार की राजधानी पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में संसद में लंबित वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह केवल शुरुआत है और आगे यह सरकार हिंदू तथा मुस्लिम संगठनों के मामलों में भी हस्तक्षेप करेगी, जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार को दूसरों के धर्म में दखल देने का कोई अधिकार नहीं है।

Published: undefined

उन्होंने कहा, "यह वही लोग हैं जिन्होंने एक समय पर अपने दलित भाइयों को मस्जिद में प्रवेश करने से रोका। उन्होंने पिछड़ी जाति के हिंदुओं के साथ भी नफरत भरा व्यवहार किया और उन्हें कभी इज्जत और सम्मान नहीं दिया। अब वे दूसरे धर्मों में दखल देकर क्या संदेश देना चाहते हैं?" उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कदम उठाकर ये लोग संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं, जो लोकतंत्र की बुनियाद है।

Published: undefined

सपा सांसद ने इस आंदोलन को संविधान को बचाने की लड़ाई बताया और कहा कि यह सिर्फ हिंदू-मुसलमान का मामला नहीं है, बल्कि यह पूरे देश के संविधान की रक्षा का मुद्दा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस लड़ाई की कोई सीमा नहीं है और वे इसे लेकर किसी भी हद तक जाएंगे। नदवी ने कहा कि अगर सरकार इस बिल को लागू करने पर अड़ी रहती है, तो देशभर में इसका विरोध और संघर्ष जारी रहेगा, क्योंकि यह संवैधानिक अधिकारों की रक्षा का सवाल है।

Published: undefined

महिबुल्लाह नदवी ने अपने संबोधन के दौरान केंद्र और राज्य सरकारों की नीतियों की जमकर आलोचना की और कहा कि इस तरह के फैसले से समाज में और अधिक नफरत तथा वैमनस्य फैल सकता है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined