
देशभर में होली और जुमे की नमाज को लेकर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी के कई नेताओं ने होली के मद्देनजर जुमे की नमाज का समय बढ़ाने की बात की है, तो वहीं बिहार की दरभंगा की मेयर ने कहा है कि जुमे की नमाज के दौरान होली पर दो घंटे का ब्रेक लगना चाहिए। होली और जुमे की नमाज को लेकर चल रही बयानबाजी के बीच संभल के शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली का बयान आया है। उन्होंने कहा कि शाही जामा मस्जिद में नमाज किस वक्त होगी, यह अभी तय नहीं किया गया है।
Published: undefined
संभल के शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने कहा, "संभल की शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज का समय क्या होगा, इस पर अभी फैसला नहीं लिया गया है। बुधवार शाम तक फाइनल डिसीजन लिया जाएगा। शाही जामा मस्जिद पर जुमे की नमाज का अधिकार सिर्फ हमारी कमेटी के पास है, इसको लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया गया है। जुमे की नमाज को लेकर कई धर्मगुरुओं से बात हो गई है और सभी लोगों से अंतिम मशवरा करने के बाद जुमे की नमाज का समय बता दिया जाएगा।"
Published: undefined
उन्होंने कहा, "शाही जामा मस्जिद में जुमे की नमाज को लेकर ऐसा फैसला किया जाएगा, ताकि यहां हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बना रहे और संभल में अमन और शांति कायम रहे। प्रशासन की गाइडलाइंस को भी देखा जाएगा, लेकिन उन्हें भी जनता की बात पर गौर करना होगा। संभल में सब भाई-भाई हैं और होली के पर्व पर यहां किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ है और न ऐसा होगा।"
Published: undefined
शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने संभल सीओ के जुमे और होली को लेकर दिए बयान की निंदा की। उन्होंने कहा, "मैं संभल के सीओ के बयान का समर्थन नहीं करता हूं। पहले भी होली के दिन जुमा कई बार आया है, जिसमें पुलिस-प्रशासन और जनता ने अच्छी तरह संभाला है। इस बार भी कोई समस्या सामने आने वाली नहीं है। मैं यही कहूंगा कि संभल में न कोई झगड़ा होगा और न कोई विवाद होगा। हिंदू और मुसलमान दोनों भाई मिलकर अपना-अपना त्योहार मनाएंगे।"
Published: undefined
मस्जिद पर तिरपाल लगाने को लेकर उन्होंने कहा, "हमने मस्जिद पर कभी तिरपाल नहीं लगाया है, बल्कि ये इंतजाम प्रशासन और पुलिस के द्वारा ही किया जाता है। हमारी प्रशासन और पुलिस से इस संबंध में कोई बात नहीं हुई है। अगर इस तरह का कोई प्रस्ताव पुलिस-प्रशासन की तरफ से आता है, तो इस पर गौर किया जाएगा।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined