
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाने वाली है, बीजेपी सिर्फ उनका इस्तेमाल कर रही है।
Published: undefined
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को बिहार में बम और बंदूक दिखता है लेकिन गुजरात जाते ही फ्रैक्ट्री और रोजगार दिखने लगता है। तेजस्वी यादव ने पटना में पत्रकार को एक सवाल के जवाब में यह बातें कही है।
दरअसल, पत्रकारों ने तेजस्वी से पूछा कि पीएम कह रहे हैं कि आपने बंदूक के नोक पर अपने आप को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित करवाया है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, ‘जो जैसा सोचता है, वैसा कही करता है और वैसा ही कहता है। हो सकता है कि और पार्टियों को अपने साथ जोड़ने के लिए उन्होंने (पीएम मोदी) कट्टा लगाया होगा।‘
Published: undefined
तेजस्वी ने पीएम मोदी की भाषा पर सवाल उठाते हुए कहा कि आजतक हमने किसी प्रधानमंत्री की इस तरह की भाषा नहीं देखी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जब गुजरात जाते हैं तो फ्रैक्ट्री की बात करते हैं, सेमीकंडक्टर फ्रैक्ट्री की बात करते हैं, आईटी पार्क की बात करेंगे, डेटा सेंटर की बात करेंगे और बिहार आएंगे तो कट्टा की बात करेंगे। ये कैसी बात हुई है?
Published: undefined
इससे पहले तेजस्वी यादव ने रविवार को फेसबुक लाइव के जरिए एनडीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि आज तीन-चार लोग ही बिहार की सरकार को चला रहे हैं। बिहार के हर परिवार में एक सरकारी नौकरी होगी तो सभी परिवार बिहार सरकार को चलाने का काम करेंगे। मैं आपसे यह कहना चाहता हूं कि बिहार सरकार की तख्ती अपने घर में लगाने की तैयारी कर लीजिए। हर घर की सरकार में भागीदारी होगी। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था।
Published: undefined
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि कुर्सी में बैठे बुजुर्ग लोग युवाओं को नौकरी नहीं दे सकते हैं। बिहार को आगे बढ़ाने वाले युवा ही अवसर पैदा कर सकते हैं। बिहार के युवा डराने-धमकाने वाली सरकार को हटाएंगे और रोजगार देने, मकान बनवाने, और गरीबी हटाने वाली सरकार लाएंगे।
Published: undefined
बता दें कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने दिन में मोकामा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी लड़ाई गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, पलायन, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों से है। उन्होंने कहा कि इस जनसभा में आए लोगों की भीड़ का उत्साह और जुनून बता रहा है कि सरकार बदलने वाली है, बिहार बदलने वाला है। उन्होंने कहा कि एनडीए को 20 साल मिले, वे जो 20 साल में नहीं कर पाए, हम उसे 20 महीने में कर देंगे। मेरी लड़ाई गरीबी, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के खिलाफ है, इसलिए तेजस्वी जनता से सिर्फ 20 महीने मांग रहा है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Published: undefined
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: undefined