देश

"जहां-जहां BJP की सरकार है, वहां कानून-व्यवस्था का दुरुपयोग हो रहा है", कीर्ति आजाद ने ऐसा क्यों कहा?

तृणमूल नेता ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने खुद कहा था कि हमें हर मस्जिद के नीचे जाकर शिवलिंग नहीं ढूंढना चाहिए। लेकिन, अब ये लोग खुद इसका उल्टा कर रहे हैं, तो हम क्या कर सकते हैं।

जहां-जहां BJP की सरकार है, वहां कानून-व्यवस्था का दुरुपयोग हो रहा है: कीर्ति आजाद
जहां-जहां BJP की सरकार है, वहां कानून-व्यवस्था का दुरुपयोग हो रहा है: कीर्ति आजाद ians

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कीर्ति आजाद ने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी।

बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कीर्ति आजाद ने कहा, “जहां-जहां बीजेपी की सरकार है, वहां पर कानून-व्यवस्था का दुरुपयोग किया जा रहा है। लोगों के हितों के साथ समझौता किया जा रहा है।”

Published: undefined

तृणमूल नेता ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने खुद कहा था कि हमें हर मस्जिद के नीचे जाकर शिवलिंग नहीं ढूंढना चाहिए। लेकिन, अब ये लोग खुद इसका उल्टा कर रहे हैं, तो हम क्या कर सकते हैं। इन लोगों से यह सवाल किया जाना चाहिए कि आखिर तुम लोग हर मस्जिद के नीचे शिवलिंग क्यों खोज रहे हो। आखिर तुम्हारी परेशानी क्या है।

Published: undefined

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि पाकिस्तान के लिए भविष्य में किसी टूर्नामेंटों के लिए भारत की यात्रा करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक भारत पाकिस्तान में अपनी टीम भेजने से इनकार करता रहेगा, तब तक उनकी टीम भी भारत की यात्रा नहीं करेगी।

Published: undefined

इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने कहा, “यह तो उन्होंने बहुत ही अच्छी बात कही है। वह खुद मानते हैं कि वे आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। इसी को देखते हुए वे कह रहे हैं कि भारत हमारे यहां न आए। भारत तो वैसे भी नहीं जाना चाह रहा है, क्योंकि आतंकवाद और वार्ता एक साथ नहीं चल सकती है। अब दूसरी टीमें वहां जाती हैं, तो उससे उन्हें फर्क नहीं पड़ता है, क्योंकि वहां आतंकवाद नहीं होता है, लेकिन हमारे यहां आतंकी गतिविधियां होती हैं, तो इससे हमें फर्क पड़ता है। पाकिस्तान से हमारे यहां आतंकवादी भेजे जाते हैं। ऐसे में पीसीबी चीफ ने यह स्वीकार किया है कि भारत पाकिस्तान न आए, क्योंकि वहां आतंकवाद होता है।"

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • बड़ी खबर LIVE: असम में खड़गे और राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ कांग्रेस की भविष्य की योजनाओं पर की चर्चा

  • ,
  • ममता ने बांग्लाभाषी लोगों के उत्पीड़न के खिलाफ निकाला मार्च, कहा- BJP को गंभीर राजनीतिक परिणाम भुगतने होंगे

  • ,
  • खेल: लॉर्ड्स टेस्ट को लेकर शुभमन गिल का बड़ा खुलासा और रवि शास्त्री ने बताया किस वजह से हार गई टीम इंडिया

  • ,
  • राहुल गांधी का असम के CM पर हमला, खुद को ‘राजा’ समझते हैं हिमंत, लेकिन जनता उन्हें भ्रष्टाचार के लिए पहुंचाएगी जेल

  • ,
  • लोकतंत्र पर आस्था रखने वाले दल बीजेपी का साथ छोड़ेंगे, पाप के भागी नहीं बनेंगेः प्रमोद तिवारी