देश

Wrestlers Protest: बृजभूषण को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस के पास नहीं हैं सबूत? दिल्ली पुलिस ने दी ये सफाई

दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि मीडिया में पहलवानों द्वारा दर्ज मुकदमे में पुलिस द्वारा फाइनल रिपोर्ट दाखिल किए जाने की खबर प्रसारित की जा रही है। यह खबर पूरी तरह गलत है।

बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (फोटो - Getty Images)
बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (फोटो - Getty Images) Hindustan Times

बीजेपी सांसद और डब्लूएफआई के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान मोर्चा खोले हुए हैं, इसी बीच बृजभूषण की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस के सूत्रों से बड़ी जानकारी मिली है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस के सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि पुलिस को अब तक बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। गौरतलब है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि दिल्ली पुलिस 15 दिन में इस मामले में फाइनल रिपोर्ट दाखिल कर सकती है। हालांकि, पुलिस ने इसका खंडन किया है।

Published: undefined

पुलिस ने इन रिपोर्ट्स को गलत बताया है। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा है कि मीडिया में पहलवानों द्वारा दर्ज मुकदमे में पुलिस द्वारा फाइनल रिपोर्ट दाखिल किए जाने की खबर प्रसारित की जा रही है। यह खबर पूरी तरह गलत है। यह केस अभी विवेचना में है और पूरी तफ्तीश के बाद ही उचित रिपोर्ट न्यायालय में रखी जाएगी।

इससे पहले न्यूज एजेंसी एएनआई को दिल्ली पुलिस के टॉप सोर्स ने बताया, “अब तक हमें बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं। 15 दिनों के भीतर हम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेंगे। यह चार्जशीट या अंतिम रिपोर्ट हो सकती है। पहलवानों के दावे को साबित करने वाला कोई सबूत नहीं मिला है।”

Published: undefined

दिल्ली पुलिस के सूत्र ने कहा, “एफआईआर में जोड़े गए पोस्को की धाराओं में सात साल से कम की जेल है इसलिए जांच अधिकारी मांग के अनुसार गिरफ्तारी के लिए आगे नहीं बढ़ सकता है। न तो आरोपी गवाह को प्रभावित कर रहा है और न ही सबूत नष्ट कर रहा है।"

इधर, किसानों के संगठन ‘संयुक्त किसान मोर्चा’ (एसकेएम) ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे पहलवानों के समर्थन में 1 जून को देशव्यापी प्रदर्शन करने का मंगलवार को आह्वान किया। एसकेएम ने एक बयान में कहा कि उसने भारतीय पहलवानों तथा समाज के सभी अन्य वर्गों के प्रदर्शन करने के लोकतांत्रिक अधिकार की रक्षा करने और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग के लिए देशव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया है।

Published: undefined

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia

Published: undefined

  • राहुल-अखिलेश की अनोखी जनसभा, माइक खराब लेकिन देश की वर्तमान दशा-दिशा और भविष्य पर खूब हुई चर्चा, देखें वीडियो

  • ,
  • बड़ी खबर LIVE: ईरानी राष्ट्रपति के हेलीकॉप्टर की आपात स्थिति में लैंडिंग, हादसे का अंदेशा, रेस्क्यू के लिए टीमें रवाना

  • ,
  • लोकसभा चुनावः बिहार की 5 सीट पर भी कल वोटिंग, सारण में रोहिणी तो हाजीपुर में चिराग की साख दांव पर

  • ,
  • ईरानी राष्ट्रपति को ले जा रहे हेलीकॉप्‍टर की अजरबैजान में हुई हार्ड लैंडिंग, दुर्घटना की खबरों को खारिज किया

  • ,
  • लोकसभा चुनावः पांचवें चरण में कल बंगाल की 7 सीट पर भी मतदान, BJP के कई दिग्गजों की साख दांव पर